गाजा युद्ध: इजरायल का कहना, बिखर रहा है हमास.. कहीं बमबारी तो.. कहीं भुखमरी.. खत्म हो रही जिंदगियां
Israel Hamas War: इजरायल की सेना ने दावा किया है कि ग़ाज़ा में उसका सैन्य अभियान हमास को नष्ट करने के अपने लक्ष्य के क़रीब पहुंच रहा है. ग़ाज़ा में इजरायली सेना और हमास चरमपंथियों के बीच दो महीने से संघर्ष चल रहा है. इस संघर्ष में अब तक 18 हज़ार से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं जबकि 45 हज़ार से अधिक घायल हैं.
सैन्य अभियान में तेजी
इजरायल के सेना प्रमुख जनरल हेरज़ी हालेवी ने सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा है कि ऐसे संकेत हैं कि हमास बिखर रहा है. उन्होंने कहा कि सैन्य अभियान को और तेज़ी से आगे बढ़ाया जाना चाहिए.
इजरायल और हमास के बीच दक्षिणी ग़ाज़ा के ख़ान यूनिस शहर में भीषण लड़ाइयां चल रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायल ने ख़ान यूनिस के मुख्य इलाक़ों में रहने वाले लोगों से शहर को खाली करने के लिए कहा है.
Israel Hamas: खान यूनिस में हो रही है भारी बमबारी
बीती रात ख़ान यूनिस में भारी बमबारी हुई है. इसी बीच इजरायली सेना प्रमुख ने कहा है कि सैन्य अभियान को और तीव्र किया जाएगा. वहीं एक शीर्ष संयुक्त राष्ट्र अधिकारी ने कहा है कि ग़ाज़ा की आधी आबादी भुखमरी की शिकार है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गाजा में रात भर बमबारी और भीषण लड़ाइयों का शोर होता रहा.
हमास का कहना है कि रफ़ाह की तरफ़ जाने वाली सड़क पर भी भीषण लड़ाई छिड़ी है. ये ग़ाज़ा का बिलकुल दक्षिणी इलाक़ा है और लाखों फ़िलिस्तीनी अन्य इलाकों से भागकर यहां पहुंचे हैं.
इसी बीच ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने इसराइल की तरफ़ जाने वाले किसी भी जहाज़ को निशाना बनाने की चेतावनी दी है जिसकी वजह से संघर्ष के क्षेत्र में फैलने की आशंका बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें: Israel Gaza War: यमन के हूतियों ने कहा- ‘इजरायल जाने वाला हर जहाज हमारे निशाने पर