Advertisement

Israel Gaza War: यमन के हूतियों ने कहा- ‘इजरायल जाने वाला हर जहाज हमारे निशाने पर’

Israel Gaza War
Share
Advertisement

Israel Gaza War: यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने शनिवार को इजरायल के बंदरगाहों की तरफ़ जाने वाले किसी भी जहाज़ को निशाना बनाने की धमकी जारी की है.

Advertisement

हूती विद्रोहियों ने कहा है कि जब तक गाज़ा के लिए दवाओं और राहत सामग्री को जाने से रोका जाएगा, तब तक इजरायल की ओर जाने वाले जहाज़ों को लाल सागर में निशाना बनाया जाएगा.

लाल सागर में इजरायल के जहाजों को बनाया निशाना

दो महीने पहले इजरायल और फ़िलिस्तीनियों के बीच ग़ाज़ा में संघर्ष शुरू होने के बाद से यमन के विद्रोहियों ने लाल सागर में इजरायल से जुड़े कई जहाज़ों को निशाना बनाया है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक बयान में यमन के हूती विद्रोहियों ने कहा है कि अगर ग़ाज़ा के लिए मानवीय मदद नहीं जाने दी जाएगी तो वो इजरायल की तरफ़ जाने वाले जहाज़ों को रोकेंगे.

इजरायल की ओर जो जहाज जाएगा, निशाना बन जाएगा- हूती

विद्रोहियों ने कहा है कि ‘इजरायल की तरफ़ जाने वाले जहाज़ चाहें जिस भी देश के होंगे वो विद्रोहियों की मिसाइलों का वैध निशाना होंगे.’

हाल के दिनों में हूती विद्रोहियों ने कई जहाज़ों को निशाना बनाया है और दावा किया है कि इनका सीधा संबंध इजरायल से है. हालांकि इस नई धमकी में सभी राष्ट्रों के जहाज़ों को शामिल किया गया है.

Israel Gaza War: हमास ने किया हूतियों के बयान का स्वागत

हमास ने हूती विद्रोहियों के इस बयान को ‘साहसिक’ बताकर इसका स्वागत किया है.

वहीं इजरायल ने कहा है कि वो ‘नौसैन्य घेराबंदी’ को स्वीकार नहीं करेगा. इजरायल के प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और यूरोपीय संघ के नेताओं से इस स्थिति से निपटने की अपील की है.

फ्रांसीसी सेना ने मार गिराए दो ड्रोन

इसी बीच रविवार को फ़्रांसीसी सेना ने कहा है कि उसकी एक फ्रीजेट ने लाल सागर में अपनी तरफ़ बढ़ रहे यमन से लांच किए गए दो ड्रोन मार गिराये हैं.

फ्रांस की सेना की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया है कि इन ड्रोन को शनिवार रात मार गिराया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *