कौन थे सी शंकरन नायर, जिनका केसरी-2 में अक्षय कुमार निभा रहे किरदार, खुले मंच से पीएम मोदी ने की तारीफ

Kesari 2 में अक्षय कुमार निभार रहे सी शंकरन नायर का किरदार
Kesari 2 : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ‘केसरी 2’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसमें वह शंकरन नायर की भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म को लेकर फिल्म से लेकर राजनीतिक में चर्चा है। हाल ही में पीएम मोदी ने हरियाणा की एक जनसभा में सी शंकरन नायर का नाम लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला था। इस दौरान खुले मंच से पीएम मोदी ने शंकरन नायर का जिक्र करते हुए कहा बच्चे-बच्चे को इनकी कहानी जानना चाहिए। अब सवाल ये उठता है कि आखिर कौन थे सी शंकरन नायर ?
प्रधानमंत्री ने कहा, “पंजाब में बैसाखी मनाई गई, लेकिन यह जलियांवाला बाग हत्याकांड की 106वीं वर्षगांठ भी थी। इस हत्याकांड का एक पहलू अभी तक छिपा हुआ है – यह एक मानवीय मुद्दा है, शंकरन नायर नाम का एक व्यक्ति था, जिसका नाम शायद बहुतों ने नहीं सुना होगा। वह ब्रिटिश सरकार में एक उच्च पद पर आसीन एक प्रमुख वकील थे। वह सभी सुविधाओं और विलासिता का आनंद ले सकते थे, लेकिन उन्होंने यह सब त्यागने का फैसला किया”।
कौन थे सी शंकरन नायर?
सी शंकरन नायर का पूरा नाम चेट्टूर शंकरन नायर है। इनका जन्म 11 जुलाई 1857 को केरल के मालाबार में हुआ था। उनके पिता ब्रिटिश सरकार में तहसीलदार थे। सी शंकरन नायर ने 1880 में मद्रास उच्च न्यायालय में एक वकील के रूप में अपना करियर शुरू किया था। सी शंकरन नायर ने 1908 तक सरकार के महाधिवक्ता और कार्यवाहक न्यायाधीश के रूप में कार्य किया और 1915 तक मद्रास उच्च न्यायालय में एक स्थायी न्यायाधीश बने।
सी शंकरन नायर को 1915 में वायसराय काउंसिल का हिस्सा बनाया गया। इस काउंसिल में शामिल होने वाले वह पहले भारतीय थे, उन्हें ब्रिटिश सरकार ने नाइट की उपाधि दी थी। 13 अप्रैल 1919 को हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया था। इस घटना विरोध में सी शंकरन नायर ने तत्काल प्रभाव से वायसराय की परिषद से इस्तीफा दे दिया था।
नाइट की उपाधि लौटा दी थी। जलियांवाला बाग हत्याकांड में शामिल जनरल ओ डायर का खुलकर विरोध किया था। उन्होंने “गांधी एंड एनार्की” नामक पुस्तक लिखी, जिसमें ब्रिटिश सरकार की नीतियों की कटु आलोचना की थी। उनकी इस बेबाक अभिव्यक्ति के कारण ब्रिटिश हुकूमत ने उनके खिलाफ लंदन में मानहानि का मुकदमा दायर किया, जिसे सी शंकरन नायर पूरी दृढ़ता और आत्मविश्वास के साथ लड़ा। हालांकि इस मामले में अदालत ने जनरल ओ डायर के पक्ष में फैसला सुनाया, लेकिन इस मुकदमे ने भारत में ब्रिटिश अत्याचारों की ओर वैश्विक ध्यान दिलाया और औपनिवेशिक प्रतिष्ठान के भीतर गहरे मतभेदों को उजागर किया।
18 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म
अक्षय केसरी 2 के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसमें वह दिग्गज वकील की भूमिका निभाएंगे। आर माधवन और अनन्या पांडे अभिनीत यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित और करण जौहर द्वारा निर्मित केसरी 2 का उद्देश्य भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के शक्तिशाली अध्याय को उजागर करना है, जो शंकरन नायर की कानूनी लड़ाई पर केंद्रित है।
ये भी पढ़ें: मुल्लांपुर में बल्लेबाज या गेंदबाज किसका दिखेगा दम, लॉकी फर्ग्यूसन की चोट पर बड़ा अपडेट, देखें हेड टू हेड
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप