मुल्लांपुर में बल्लेबाज या गेंदबाज किसका दिखेगा दम, लॉकी फर्ग्यूसन की चोट पर बड़ा अपडेट, देखें हेड टू हेड

मुल्लांपुर में पंजाब का कोलकाता से मुकाबला
PBKS vs KKR : श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स अपने होम ग्राउंड चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में आज कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। प्वाइंट्स टेबल पर दोनों टीमें आगे-पीछे है, कोलकाता 5वें पर तो पंजाब छठे नंबर पर है। ये हाईवोल्टेज मुकाबला कई मायनों में खास है क्योंकि श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता पिछले साल चैंपियन बना था, आज वो इस टीम का वो सामना करेंगे। हालांकि पंजाब की टीम तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन की चोट को लेकर थोड़ा टेंशन में जरूरी होगी।
फॉर्म में हैं प्रियांश आर्य और कप्तान श्रेयस
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और प्रियांश आर्य गजब के फॉर्म में चल रहे हैं। 5 मैच में 250 रन बनाकर अय्यर इस टीम के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। प्रियांश आर्य ने एक शतक सहित 5 मैच में 194 रन बनाए हैं। नेह वढेरा और प्रभसिमरन सिंह भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। पंजाब के लिए चिंता की बात ग्लेन मैक्सवेल का फॉर्म रहा है जो लगातार बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं।
गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह को छोड़कर कोई भी गेंदबाज लगातार अच्छी गेंद नहीं डाल पा रहा है। मार्को यान्सेन और स्पिनर यजुवेंद्र चहल गेंदबाजी में संघर्ष कर रहे हैं।
कप्तान रहाणे हैं टॉप स्कोरर
अब तक कोलकाता की ओपनिंग जोड़ी संघर्ष कर रही है। एक मैच में चलने के बाद डीकॉक का बल्ला खामोश है। कप्तान अजिंक्य रहाणे इस टीम के टॉप स्कोरर हैं। 6 मैच में 40 की औसत से उनके नाम 204 रन है। दूसरे नंबर पर डीकॉक हैं जिन्होंने 141 रन बनाए हैं। आंद्रे रसेल और सुनील नरेन का प्रभाव इस बार बल्लेबाजी में न के बराबार दिखा है।
गेंदबाजी में ये टीम मजबूत नजर आ रही है। वरुण चक्रवर्ती इस टीम के सफल गेंदबाज हैं जो 6 मैच में 8 विकेट चटका चुके हैं। दूसरे और तीसरे नंबर पर हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा हैं जो 7-7 विकेट चटका चुके हैं। पंजाब के खिलाफ मैच में एक बार फिर केकेआर अपने स्पिन गेंदबाजों पर ज्यादा निर्भर रहेगी।
मुल्लांपुर में बल्लेबाजों का रहेगा बोलबाला
अगर पिच रिपोर्ट की बात करें तो मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार रहती है। यहां पर बल्लेबाजों को खूब रन बनाते हुए देखा जाता है और मैच हाई स्कोरिंग होने की संभावना रहती है। हालांकि इस मैदान पर तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को भी मदद मिल सकती है। सबसे बड़ी बात ये है कि इस मैदान पर पंजाब किंग्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता। यहां खेले गए 7 मुकाबले में केवल 2 में उसे जीत मिली है। अच्छी बात यह है कि इस मैदान पर पंजाब किंग्स ने अपना पिछला मुकाबला जीता था जिसमें उसने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रन से हराया था।
लॉकी फर्ग्यूसन को कौन करेगा रिप्लेस
लॉकी फर्ग्यूसन को हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में चोट लगी थी, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे। फर्ग्युसन की चोट पर अपडेट आ गया है, चोट के कारण वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह श्रेयस अय्यर प्लेइंग 11 में जेवियर बार्टलेट को शामिल कर सकते हैं।
हेड टू हेड
हेड टू हेड की बात करें तो केकेआर का पलड़ा भारी रहा है। अब तक खेले गए कुल 33 मुकाबलों में 21 में कोलकाता को जीत मिली है जबकि केवल 12 मुकाबले पंजाब किंग्स के नाम रहे हैं।
PBKS की संभावित प्लेइंग 11
सिमरन सिंह (विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, प्रियांश आर्य, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, जेवियर बार्टलेट
KKR की संभावित प्लेइंग 11
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (सी), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मोईन अली, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा
मुल्लांपुर में कैसा रहेगा मौसम
आज चंडीगढ़ में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। मैच के समय तापमान 30 डिग्री सेलियस तक रहेगा। पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में बारिश कोई खलल नहीं डालेगी।
ये भी देखें : अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी का वीडियो वायरल, सपा नेताओं ने की FIR की मांग
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप