अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी का वीडियो वायरल, सपा नेताओं ने की FIR की मांग

UP News :

अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी का वायरल वीडियो, सपा नेताओं ने FIR की मांग की

Share

UP News : सपा प्रमुख अखिलेश यादव को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये गोली मारने की धमकी दी गई है। अब इस मामले में सपा नेता व हाईकोर्ट के वकील ने एफआईआर की मांग की है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव को जान से मारने की धमकी दी गई है। अखिलेश यादव को 12 अप्रैल गोली मारने की धमकी दी गई। अब धमकी देने वाले वायरल वीडियो मामले को लेकर सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता अज्म सईद मानू प्रदेश उपाध्यक्ष सपा अधिवक्ता सभा एवं अन्य अधिवक्ता साथियो संग थाना धूमनगंज के थाना प्रभारी को एक प्रार्थना पत्र सौंपते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए

इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील अज्म सईद मानू ने बताया कि युवक अमरेंद्र प्रताप सिंह लखीमपुर खीरी का रहने वाला है और वह अपने साथियों के साथ वीडियो बनाते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव को खुलेआम गोली मारने की धमकी दे रहा है। वकील अज्म सईद मानू ने कहा कि इस युवक पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं प्रार्थना पत्र देने वालों में राजीव यादव अधिवक्ता कमल कनौजिया एवं अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव को जान से मारने की धमकी दिये जाने के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। इसे लेकर जगह-जगह प्रदर्शन किये जा रहे हैं।

कार्रवाई की मांग की है

वहीं लखीमपुर में सपा जिलाध्यक्ष रामपाल सिंह यादव ने पुलिस को तहरीर देकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। सपा जिलाध्यक्ष रामपाल सिंह यादव ने कहा कि सपा एक अनुशासित पार्टी है। पार्टी कोई हंगामा खड़ा करना नहीं चाहती लेकिन रिपोर्ट दर्ज करने में पुलिस ने लापरवाही की तो कार्यकर्ता आंदोलन करने के लिए विवश होंगे। बता दें कि पुलिस ने इस मामले में सपा कार्यकर्ताओं को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस धमकी देने वाले व्यक्ति को कब तक गिरफ्तार करती है।

यह भी पढ़ें : करुण नायर और बुमराह की लड़ाई के बीच छा गए रोहित शर्मा, दिया ऐसा रिएक्शन की सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें