हीरो ने पेश किया ‘जूम 125’ स्कूटर, जानें इसकी खासियत और कीमत

Hero Xoom 125 Price in India :

Hero Xoom 125 Price in India : हीरो ने पेश किया 'जूम 125' स्कूटर, जानें इसकी खासियत और कीमत

Share

Hero Xoom 125 Price in India : हीरो मोटोकॉर्प ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपने नए स्कूटर Xoom 125 को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्कूटर को VX और ZX वेरिएंट्स में पेश किया है। कंपनी ने दावा किया है कि ये स्कूटर डेली कम्यूटर के तौर पर सबसे बेहतर विकल्पों में से एक है। नई Hero Xoom 125 की शुरुआती कीमत 86,900 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।

लुक और डिजाइन

जैसा कि आपको पहले ही बताया गया है कि Hero Xoom 125 को कंपनी ने दो वेरिएंट्स में पेश किया है, दोनों ही वेरिएंट्स में एक ही स्पोर्टी और एग्रेसिव डिजाइन लैंग्वेज दी गई है। इन वेरिएंट्स में मुख्य फर्क रंगों का है। VX वेरिएंट दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है- मैट स्टॉर्म ग्रे और मेटालिक टर्बो ब्लू। वहीं, टॉप ZX वेरिएंट में दो अतिरिक्त रंग विकल्प दिए गए हैं – मैट नियॉन लाइम और इन्फर्नो रेड। इसके अलावा, स्कूटर के डिज़ाइन में कोई कमी नहीं रखी गई है, इसमें शार्प फ्रंट एप्रन, इंटिग्रेटेड LED लाइट्स, स्लीक साइड पैनल और स्पोर्टी रियर डिजाइन शामिल हैं।

पावर और परफॉर्मेंस

हीरो जूम 125 में कंपनी ने 124.6 सीसी की क्षमता का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया है। जो 9.8PS की पावर और 10.4Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी का कहना है कि ये इंजन काफी स्मूथ है और बेहतर माइलेज देता है।

हार्डवेयर की बात करें तो, इसमें फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। टॉप-एंड ZX वेरिएंट में पेटल डिस्क ब्रेक दिया गया है, जबकि बेस VX वेरिएंट में रेगुलर डिस्क ब्रेक मिलता है।

मिलते हैं ये फीचर्स

इस स्कूटर में फीचर्स की भरमार है. इसमें स्क्रॉल-स्टाइल टर्न इंडिकेटर्स के साथ ऑल-एलईडी लाइट्स शामिल हैं. इसके अलावा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पूरी तरह से डिजिटल किया गया है. माइलेज और फ्यूल टैंक खाली होने की दूरी के लिए रीडआउट जैसी जानकारियां देता है. साथ ही टेल लाइट्स, स्पीडोमीटर और फ्यूल गेज जैसी इंफार्मेशन भी इस डिजिटल डिस्प्ले से मिल जाती है. बाजार में इसका मुकाबला Honda Activa 125 जैसे मॉडलों से है।

यह भी पढ़ें : यूपी में ठंड का असर कम, जानिए दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *