
Haryana Yoga Day 2025 : हरियाणा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 को भव्य तरीके से मनाया गया. कुरुक्षेत्र के पवित्र ब्रह्मसरोवर तट पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कई बड़े ऐलान किए. इस अवसर पर योग गुरु स्वामी रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, आयुष मंत्री कुमारी आरती राव और सांसद नवीन जिंदल भी मंच पर उपस्थित रहे.
योगशालाओं की स्थापना और लेखक प्रोत्साहन योजना का ऐलान
मुख्यमंत्री ने कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं बल्कि एक स्वस्थ जीवन जीने की कला है और इसे जीवन में धारण करना चाहिए. उन्होंने ऐलान किया कि प्रदेश में 100 नई योग एवं व्यायाम शालाएं खोली जाएंगी ताकि योग को जन-जन तक पहुंचाया जा सके. साथ ही योग पर शोध को बढ़ावा देने के लिए ‘योग लेखक प्रोत्साहन योजना’ शुरू की जाएगी और उत्कृष्ट लेखकों को हर वर्ष सम्मानित किया जाएगा.
स्कूलों में योग मूल्यांकन और उच्च शिक्षा में पाठ्यक्रम की शुरुआत
सरकारी स्कूलों में क्रेडिट आधारित प्रणाली के तहत योग प्रदर्शन का मूल्यांकन किया जाएगा. योग और प्राकृतिक चिकित्सा को आयुष चिकित्सा प्रणाली में जोड़कर उनका राज्यकीय पंजीकरण भी शुरू किया जाएगा. प्रदेश के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में योग पाठ्यक्रम की शुरुआत होगी.
ध्यान केंद्र का निर्माण और योग शिक्षकों की भर्ती
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय ध्यान केंद्र के लिए एक विशाल हॉल का निर्माण कराया जाएगा. योग को खेल के रूप में प्रभावी बनाने के लिए अनुभवी कोच नियुक्त किए जाएंगे और खेल विभाग में 40 योग शिक्षकों की भर्ती जल्द शुरू होगी.
‘वाइब्रेट’ कार्यक्रम और थीम आधारित जनभागीदारी
प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों के तनाव प्रबंधन के लिए ‘वाइब्रेट’ नामक 5 मिनट का विशेष कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को विश्व पटल पर पहचान दिलाने का श्रेय देते हुए कहा कि आज पूरा विश्व योगमय हो गया है. इस वर्ष की थीम “योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ” रही, और बीते 25 दिनों में प्रदेश भर में आयोजित गतिविधियों में हजारों लोगों ने भाग लेकर योग का लाभ लिया.
यह भी पढ़ें – CM नायब सिंह सैनी ने पलवल को दी 40 करोड़ की सौगात, जनसभा में उमड़ी 10 हजार लोगों की जबरदस्त भीड़!
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप