Maserati Gran Turismo अपने दमदार फिचर्स के साथ भारत में हुई लॉन्च
Maserati Gran Turismo: मासेराती ने अपनी नई सुपरकार को भारत में लॉन्च कर दिया है ये सुपरकार इलेक्ट्रिक और एक टर्बो-पेट्रोल पावरट्रेन के साथ आने वाली है. और ये कार आप लोगो को काफी पसंद आने वाली है ये कार काफी लग्जरी कार में से एक है आइए जानते है इस कार के दमदार फिचर्स के बारे में
फिचर्स
कंपनी ने कार के इंटीरियर को काफी Attractive बनाने पर ध्यान दिया है. पिछले जेनरेशन मॉडल की तुलना में इस कार में बड़ी टचस्क्रीन दी गई है. इस कार में कुछ अलग तरह के व्हील्स लगे मिल सकते हैं.मासेराती ग्रैन टूरिस्मो में 8-स्पीड ट्रांसमिशन लगा है. ये कार 350 kmph से ज्यादा की टॉप-स्पीड देने वाली है. मासेराती ने कार के डैशबोर्ड को स्पोर्टी लुक दिया है. गाड़ी में पीछे दो सीट दी गई हैं, जिसके साथ में बेहतर स्पेस भी दिया गया है।
कीमत
इस कार की कीमत के बारे में बात करें तो मासेराती ग्रैन टूरिस्मो की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 2.7 करोड़ रुपये रखी गई है. इस कार के डिजाइन और फीचर्स गाड़ी को क्लासी लुक दे रहे हैं.
ये भी पढे़ं- Open Roof Car: भारत में लोग क्यो नहीं करते ओपन रूफ कार में Road Trip Plan
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप