श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे आज, कप्तान रोहित शर्मा कर सकते प्लेइंग इलेवन में बदलाव
IND vs SRI 2nd ODI : श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियमा में खेला जाएगा। पहला मुकाबला टाई हो गया था, ऐसे में दोनों टीमें ये मुकाबला जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने की कोशिश में होंगी। वहीं दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं।
रिषभ पंत की हो सकती प्लेइंग इलेवन में एंट्री
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर भी फैन्स की निगाहें हैं। मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में ऋषभ पंत को शामिल किया जा सकता है, जिनका स्पिनर के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है। पंत अपरंपरात शॉट्स खेल कर उनकी लय बिगाड़ सकते हैं, पंत के इस मैच में खेलने की स्थिति में शिवम दुबे को बाहर बैठना पड़ सकता है। शिवम ने पहले वनडे में 19 रन देकर एक विकेट लिया था। शिवम ने बल्ले से जरूर 25 रन बनाए, लेकिन वह मैच फिनिश नहीं कर सके। दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम में एक बदलाव होना तय है।
विराट का रिकॉर्ड दमदार
विराट कोहली ने भले ही पहले वनडे मैच में बड़ा स्कोर नहीं किया, लेकिन आर प्रेमदासा स्टेडियम में अपनी पिछली छह वनडे पारियों में उन्होंने चार शतक लगाए हैं। इससे पता चलता है कि ये स्टेडियम उनको कितना पसंद आता है।
श्रीलंका को लगा है बड़ा झटका
श्रीलंका की टीम को दूसरे वनडे मैच से पहले एक बड़ा झटका ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा के रूप में लगा है। हसरंगा बाएं हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर रहेंगे और उनकी जगह जेफरी वेंडरसे को टीम में शामिल किया गया है।
भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन: पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका (कप्तान), जनिथ लियानागे, डुनिथ वेलालगे, अकिला धनंजय, महीष तीक्ष्णा, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज
ये भी पढ़ें: UP: सीएम योगी का कुशीनगर दौरा आज, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे निरीक्षण
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप