UP: सीएम योगी का कुशीनगर दौरा आज, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे निरीक्षण
UP: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को कुशीनगर का दौरा करेंगे. इस दौरान वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद सीएम योगी बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.
सीएम योगी आज करेंगे कुशीनगर का दौरा
सीएम योगी आज एकदिवसीय कुशीनगर दौरे पर रहेंगे. सीएम योगी का हेलीकॉप्टर आज दोपहर करीब 2 बजकर 55 मिनट पर सीएचसी तुर्कहा के पास बने हैलपैड पर लैंड करेगा. इसके बाद वह सड़क मार्ग से नारायणी नदी के तट पर बने बांधों का निरीक्षण करेंगे. बांधों का निरीक्षण करने के बाद वह हैलीपैड के पास आयोजित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. जहां पर वह बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित करेंगे और फिर जनसभा को संबोधित करेंगे.
सीएम योगी के कार्यक्रम का शेड्यूल
सीएम योगी का हेलीकॉप्टर आज दोपहर 2.55 बजे तुर्कहा ग्राम सभा पहुंचेगा. इसके बाद वह 3 बजे ग्राम सभा भैंसहां पहुंचेंगे और फिर दोपहर 3.20 बजे से 4 बजे तक सभा को करेंगे संबोधित. जनसभा को संबोधित करने के बाद सीएम योगी शाम 4.55 बजे गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.
UP: 5 अगस्त करेंगे गोंडा का दौरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार 5 अगस्त को गोंडा का दौरा करेंगे. सीएम योगी कल सुबह 10:30 बजे से 2 बजे तक देवीपाटन मंडल की समीक्षा करेंगे. साथ ही जिले के विकास और कानून व्यवस्था की भी समीक्षा करेंगे. वहीं सीएम योगी के दौरे को लेकर सरकारी महकमे में अलर्ट है.
ये भी पढ़ें- Gorakhpur: घबराइए मत, सबकी समस्या दूर करने को संकल्पित है सरकार: CM योगी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप