MP, Chhattisgarh Election-2023 Result Live Update: BJP का फर्राटा, कांग्रेस को घाटा

MP-छत्तीसगढ़ में काउंटिंग
Election Result 2023 Live: देश के चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है। इसमें मध्यप्रदेश की 230, और छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना की जा रही है। देर रात तक आए चुनावी परिणामों में बीजेपी ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। अभी तक सीएम चेहरे की घोषणा का इंतजार है। वहीं तेलंगाना में कांग्रेस जीत की पटकथा लिख चुकी है।
छत्तीसगढ़ः री काउंटिंग के बाद 95 वोटों से हारे टीएस सिंहदेव
इस बार की विजय, बहुत बड़ी विजय- शिवराज
मोदी जैसा नेता अभी देश के पास दूसरा नहीं- कैलाश विजयवर्गीय
छत्तीसगढ़ः बालोद जिला की तीनों सीट पर कांग्रेस का कब्जा
पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्वगुरु बनेगा भारत- हिमंता बिस्व सरमा
एमपी और छत्तीसगढ़ में बीजेपी बहुमत के पार
एमपीः बीजेपी ने 155 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की, 8 पर बढ़त.
एमपीः कांग्रेस ने 60 विधानसभा सीट जीतीं, 6 पर बढ़त.
एमपीः भारत आदिवासी पार्टी 1 विधानसभा सीट जीती.
छत्तीसगढ़ः बीजेपी ने 52 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की, 02 पर बढ़त
छत्तीसगढ़ः कांग्रेस ने 34 विधानसभा सीट जीतीं, 1 पर बढ़त
छत्तीसगढ़ः गोडवाना गणतंत्र पार्टी एक सीट पर विजयी
एक ही व्यक्ति गारंटी दे सकता है…वो हैं नरेंद्र मोदी- मानिक शाह, त्रिपुरा सीएम
छत्तीसगढ़ः भाजपा के दयालदास बघेल, नवागढ़ से जीते
छत्तीसगढ़ः भाजपा प्रत्याशी ईश्वर साहू, साजा विधानसभा से जीते
एमपीः नरेंद्र सिंह तोमर ने जनता के प्रति जताया आभार
छत्तीसगढ़ बीजेपी चुनाव प्रभारी बोले, जनता का आर्शीवाद
आज नारी शक्ति वंदन अधिनियम ने देश की माताओं-बेटियों के मन में नया विश्वास जगाया है..- नरेंद्र मोदी
एमपीः बीजेपी ने छुआ बहुमत का आंकड़ा
छत्तीसगढ़ः काग्रेस प्रत्यासी दलेश्वर साहू जीते
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे बीजेपी मुख्यालय
जनता ने दी कांग्रेस को मात, मोदी पर जताया भरोसा- सीएम, योगी आदित्यनाथ
एमपीः निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर विधानसभा से कांग्रेस के नितेंद्र सिंह राठौर विजयी.
एमपीः ग्वालियर से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी चुनाव हारीं. कांग्रेस के सुरेश राजे जीते.
दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचे अमित शाह
बीजेपी की जीत पर ये बोले गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल
दिल्ली में बीजेपी पार्टी मुख्यालय पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
एमपीः बुधनी से भाजपा प्रत्याशी और सीएम , शिवराज सिंह चौहान 1,04,974 मतों से विजयी
इछावर विधानसभा से बीजेपी के करण सिंह वर्मा जीते.
बीजेपी की जीत, जनता के अटूट भरोसे का परिणाम- गजेंद्र सिंह शेखावत
एमपीः मुलताई विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी चंद्र शेखर देशमुख विजयी.
एमपीः विदिशा जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर बीजेपी की जीत
एमपीः मंत्री भारत सिंह कुशवाहा ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा सीट से चुनाव हारे
एमपीः सीट बडवानी से कांग्रेस के राजन मंडलोई जीते.
एमपीः पानसेमल से बीजेपी के श्याम बरडे जीते.
एमपीः सेंधवा से कांग्रेस के मोंटू सोलंकी जीते.
तुष्टिकरण और जाति की राजनीति के दिन खत्म- अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी की जीत पर एक ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि अब तुष्टिकरण और जाति की राजनीति के दिन खत्म हो चुके हैं। मैं अपार समर्थन के लिए मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता को नमन करता हूं।
राहुल गांधी बोले, विनम्रता पूर्वक स्वीकार करते हैं जनादेश
राहुल गांधी ने कहा, “मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं – विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी. तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद – प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम ज़रूर पूरा करेंगे. सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया.”
बिहार में लोकजनशक्ति पार्टी (राम विलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने दी प्रधानमंत्री मोदी को बधाई
एमपीः कमलनाथ बोले, मतदाताओं का फैसला स्वीकार
मध्यप्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा, हम मतदाताओं का फैसला स्वीकार करते हैं. उन्होंने बीजेपी को जीत के लिए बधाई थी। उन्होंने कहा, विरोधी दल के नाते हम अपने कर्तव्यों पर डटे रहेंगे।
एमपीः कृषि मंत्री कमल पटेल 870 वोट से हारे
टीएस सिंहदेव हारे
छत्तीसगढ़ से बड़ी ख़बर सामने आई है यहां डिप्टी सीएम रहे टीएस सिंहदेव को हार का सामना करना पड़ा है। ज्ञात हो कि चुनावों के दौरान इशारों इशारों में उन्होंने सीएम पद की दावेदारी की बात कही थी।
एमपीः बैतूल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी हेमंत खंडेलवाल विजयी.
जनता को सिर्फ सुशासन पर भरोसा-नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता का आभार जताते हुए एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने कहा, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के चुनाव परिणामों से साफ है कि जनता को सिर्फ सुशासन पर भरोसा है। जनता को बीजेपी पर भरोसा है।
एमपी, छत्तसीगढ़ और राजस्थान में हमारा प्रदर्शन निराशाजनक- मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में जनता को कांग्रेस के पक्ष में जनादेश के लिए धन्यवाद दिया है। वहीं उन्होंने कहा, एमपी, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में निःसंदेह हमारा प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। उन्होंने कहा लेकिन दृढ़ संकल्प के साथ, हम इन तीन राज्यों में खुद को पुनर्निर्माण और पुनर्जीवित करने के अपने मजबूत संकल्प की पुष्टि करते हैं। हम अस्थायी असफलताओं से उबरेंगे और भारतीय पार्टियों के साथ आगामी लोकसभा चुनावों के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार करेंगे।
एमपीः देवास जिले की सभी 5 विधानसभा सीट पर बीजेपी जीती।
एमपीः खातेगांव में भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जोशी को हराया.
एमपीः हाटपिपल्या में भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी विजयी.
एमपीः बागली में भाजपा प्रत्याशी मुरली भंवरा 8 हजार से अधिक मतों से विजयी.
एमपीः बण्डा विधानसभा सीट से बीजेपी के वीरेंद्र सिंह लोधी लंबरदार 36072 वोट से जीते.
एमपीः सीहोर जिले की बुधनी से सीएम शिवराज की बड़ी जीत.
एमपीः आष्टा विधानसभा से बीजेपी के गोपाल सिंह और सीहोर से सुदेश राय, बीजेपी जीते.
एमपीः खरगोन से भाजपा के बालकृष्ण पाटीदार 13500 वोटों से जीते.
एमपीः नर्मदापुरम के पिपरिया विधानसभा से भाजपा प्रत्यासी ठाकुरदास नागवंशी 31080 वोट से जीते.
एमपीः विजयपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के रामनिवास रावत जीते.
एमपीः बीजेपी के बाबूलाल, मेवरा से 18002 मतों से जीते.
एमपीः कांग्रेस प्रत्याशी की हार से गुस्साए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया पथराव
शाजापुर विधानसभा में कांग्रेस के हुकूमसिंह कराड़ा की हार हो गई। इसके बाद कांग्रेस के समर्थकों ने पथराव कर दिया। बताया गया कि यहां से बीजेपी प्रत्याशी अरुण भीमावाद डाक मत की गिनती में 28 वोट से चुनाव जीते। इसे लेकर कांग्रेसी नाराज थे। भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने आंसूगैस के गोले दागे हैं। घटनास्थल पर फिलहाल भारी पुलिस बल तैनात है।
एमपीः नर्मदापुरम जिले की होशंगाबाद विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. सीता शर्मा 15582 वोटों से विजयी।
Chhattisgarh Election डॉ. रमन सिंह 37350 वोटों से आगे
9 राउंड की गणना के बाद राजनादगांव विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 75 से भाजपा के उम्मीदवार डॉ. रमन सिंह 37350 वोटों से आगे हैं।
11वा राउंड- डोंगरगांव विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 76 से कांग्रेस उम्मीदवार दलेश्वर साहू करीब 7126 वोटो से ज्यादा आगे हैं।
MP Election शिवराज ने कहा, आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे
सोशल मीडिया के मेरे मित्रों,
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 3, 2023
पूरे कैंपेन के दौरान आपका जो प्यार, सहयोग और स्नेह मिला, वो अद्भुत व अभूतपूर्व था।
आपके प्यार और सहयोग के जरिये आज भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है।
आपका यह प्रेम और स्नेह बना रहे…
मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि… pic.twitter.com/411uSTQjba
Chhattisgarh Election Results: जांजगीर में 2 सीटों पर कांग्रेस और एक पर बीजेपी आगे
छत्तीसगढ़ में जांजगीर जिले का रुझान
8 वे राउंड में अकलतरा विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी राघवेंद्र कुमार सिंह 11911 वोटो से आगे
8 वे राउंड पामगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी शेषराज हरवंश 9260 मतो से आगे
10 वा राउंड जांजगीर-चांपा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नारायण चंदेल 4583 वोट से आगे
शिवराज और कमलनाथ आगे, कुलस्ते पिछड़े
मध्य प्रदेश में बीजेपी एक बार फिर सत्ता में वापसी कर रही है. दोपहर तक यह साफ हो गया कि सीहोर जिले की बुधनी सीट से शिवराज सिंह चौहान आगे हैं। छिंदवाड़ा से कमलनाथ भी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। लेकिन, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला जिले की निवास पर पीछे चल रहे हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, नौवें राउंड की गिनती के बाद कुलस्ते कांग्रेस के चैनसिंह बरकड़े से 7,464 वोटों से पीछे थे। बुधनी में आठवें राउंड के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी विक्रम मस्ताल से 50,996 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं।
पाटन सीट से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल फिर से आगे हो गए हैं और 1452 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं राजनादगांव से बीजेपी नेता डॉ. रमन सिंह 17541 वोटों से आगे चल रहे हैं। कुल 16 राउंड की मतगणना हो रही है जिसमें से 5 राउंड की काउंटिंग हो गई है।
Madhya Pradesh Election Results: मध्य प्रदेश की VIP सीटों पर कौन जीत रहा
– शिवराज सिंह चौहान (सीएम)- बुधनी से आगे
– नरोत्तम मिश्रा (गृहमंत्री) – दतिया से पीछे
– विश्वास सारंग (स्वास्थ्य मंत्री) – नरेला से पीछे
– कमलनाथ (पूर्व सीएम) – छिंदवाड़ा से आगे
– नरेंद्र सिंह तोमर (केंद्रीय मंत्री) – दिमनी में आगे
– फग्गन सिंह कुलस्ते (केंद्रीय मंत्री) – निवास से पीछे
– प्रह्लाद पटेल (केंद्रीय मंत्री) – नरसिंहपुर – आगे
– गणेश सिंह (सांसद, सतना) – सतना से आगे
– रिति पाठक (सांसद सीधी) – सीधी से आगे
सीएम शिवराज ने समर्थकों से की मुलाकात
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी 160 सीटों से आगे चल रही है। पूरे प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरु कर दिया है। बीजेपी कार्यलय में कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ने शुरू कर दिए हैं। वहीं शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल मे समर्थकों से मुलाकात की।
#WATCH भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समर्थकों से मुलाकात की। pic.twitter.com/uLO6BHhaev
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
BJP 158 सीटों पर आगे
मध्य प्रदेश में बीजेपी 158 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस 70 सीटों पर आगे है. बसपा और भारत आदिवासी पार्टी एक-एक सीट पर आगे है.
1984 की भोपाल गैस त्रासदी पर बोले-
1984 की भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह चौहान का कहना है, “ऐसी त्रासदी दोबारा नहीं होनी चाहिए। यह सुनिश्चित करने के लिए विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन होना चाहिए। मैं पीड़ितों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं” इस त्रासदी का।”
#WATCH | On the anniversary of the 1984 Bhopal Gas tragedy, Madhya Pradesh CM SS Chouhan says, "Such a tragedy should never get repeated. To make sure of this, there should be a balance between development and the environment. I pay my tributes to the victims of this tragedy." pic.twitter.com/NjGJ39iN6x
— ANI (@ANI) December 3, 2023
Election Result 2023 Live: नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान ‘बीजेपी 125-150 सीटें जीतेगी’
प्रदेश के गृह मंत्री और दतिया से बीजेपी उम्मीदवार नरोत्तम मिश्रा का कहना है, “बीजेपी 125-150 सीटें जीतेगी. बीजेपी न केवल मध्य प्रदेश में बल्कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी सरकार बनाएगी…”
#WATCH | #MadhyaPradeshElections2023 | State Home Minister and BJP candidate from Datia, Narottam Mishra says, "BJP will win 125-150 seats. Not only in Madhya Pradesh but the BJP will also form government in Rajasthan and Chhattisgarh…" pic.twitter.com/wzmOtoxTYc
— ANI (@ANI) December 3, 2023
Chhattisgarh Election 2023: चुनाव आयोग के अनुसार, कांग्रेस 11 और बीजेपी 11 सीट से आगे चल रही है।
छत्तीसगढ़ चुनाव 2023: चुनाव आयोग के अनुसार, कांग्रेस 11 और बीजेपी 11 सीट से आगे चल रही है। https://t.co/4ikBalbi0y pic.twitter.com/diTOFoYnYM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
Election Result 2023 Live: मध्य प्रदेश चुनाव 2023 | बीजेपी 57 और कांग्रेस 17 सीटों से आगे चल रही है: चुनाव आयोग
मध्य प्रदेश चुनाव 2023 | बीजेपी 57 और कांग्रेस 17 सीटों से आगे चल रही है: चुनाव आयोग https://t.co/gZ5EHydqBx pic.twitter.com/JYOYiK5lTr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया बड़ा बयान
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है इसी के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा दावा किया है।उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास है की जनता का साथ बीजेपी को मिलेगा। बहुमत नहीं भारी बहुमत से हमलोग सरकार बना रहे है।
Chhattisgarh Election Results: भारतपुर -सोनहट सीट से बीजेपी की रेणुका सिंह आगे चल रही है। वहीं भटगांव से कांग्रेस के प्रशांत रजवाड़े, जसपुर से कांग्रेस विनय भगत, कवर्धा से अकबर भाई, रामानुजगंज से बीजेपी के राम विचार नेतम, मरवाही से कांग्रेस के के के ध्रुव आगे चल रहे हैं। कांग्रेस जिन सीटों पर आगे चल रही हैं उनमें मोहला-मानपुर, बीजापुर, कोंटा, दंतेवाड़ा, चित्रकूट, बस्तर, नारायणपुर,कोंडागांव, केशकल, अंतागढ़,भानुप्रतापनगर, कांकेर, धमतरी, कुरुढ़, रजिम, अबहनपुर, खुजी पर आगे है.
एमपी में हो रही मतगणना के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा ‘भारत माता की जय, जनता जनार्दन की जय’ आज मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं और मुझे विश्वास है कि जनता के आशीर्वाद व आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ फिर सरकार बनाने जा रही है।
'भारत माता की जय, जनता जनार्दन की जय'
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 3, 2023
आज मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं और मुझे विश्वास है कि जनता के आशीर्वाद व आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ फिर सरकार बनाने जा रही है।
भाजपा के सभी…
मध्य प्रदेश में BJP की जबरदस्त बढ़त
मध्य प्रदेश में शुरुआती रुझानों में बीजेपी को जबरदस्त बहुमत मिलते दिख रहा है। यहां 216 सीटों का शुरुआती रुझान आया है। बीजेपी 126 सीटों पर आगे है। जबकि कांग्रेस 89 सीटों पर आगे चल रही है।
राघोगढ़ में कांग्रेस आगे
गुना जिले की राघोगढ़ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जयवर्धन सिंह आगे हैं. इस बीच, पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा, जनता हमारे साथ है. मैं सीटें कितनी आएंगी, उस पर नहीं जा रहा हूं. हम भरोसा है. MP के लोग हमारे साथ हैं.
मध्य प्रदेश में 113 सीटों का शुरुआती रुझान आ गया है. बीजेपी 47 सीटों पर आगे हैं। जबकि कांग्रेस 66 सीटों पर आगे चल रही है।
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह बोले- हमें 130 सीटें मिल रही हैं, बाकी देखा जाना है
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘मैंने पहले भी कहा था और आज भी कहता हूं 130 प्लस। हमें 130 सीटें मिल रही हैं, बाकी देखा जाना है। बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान के बारे में उन्होंने कहा कि न केवल उनकी विदाई निश्चित है बल्कि उनके अच्छे दिन भी यहीं समाप्त होंगे।’
#WATCH | Counting of votes | Bhopal, Madhya Pradesh: Senior Congress leader Digvijaya Singh says, "…I had said this earlier and I say it today as well – 130 plus. We are getting 130 seats, rest is to be seen."
— ANI (@ANI) December 3, 2023
On incumbent CM Shivraj Singh Chouhan, he says, "Not only is his… pic.twitter.com/y1NhF5f36R