नई दिल्ली: भारत में पिछले 109 दिन बाद 24 घंटे में कोरोना के 12,213 नए मामले (Covid Cases in India) सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना से 11 मौतें हुई हैं। अब तक कुल 1,95,67,37,014 लोगों को टीका लग चुका है और 7,624 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। इसके बाद देश में एक्टिव केसों की संख्या की अगर बात की जाए तो एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 58,215 हो गई है। जबकि पॉजिटिविटी रेट 2.35 फीसदी है।
तेजी से बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ
आज कोरोना के मामले (Covid Cases in India) कल की तुलना में काफी डरा देने वाले हैं। कल के मुकाबले आज 38.4 फीसदी अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं बात करें वैक्सीन को लेकर तो पिछले 24 घंटे में 15,21,942 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। इसके बाद अब तक देश में कुल मिलाकर 1,95,67,37,014 लोगों के टीककरण का काम पूरा किया जा चुका है।
पांच राज्यों में कोरोना के डराने वाले मामले
भारत के पांच राज्यों में सबसे ज्यादा और चौंका देने वाले मामले (Covid Cases in India) सामने आए हैं। जिनमें सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र 4,024 में आ चुके हैं, इसके बाद केरल में 3,488 मामले आए हैं। राजधानी दिल्ली में 1,375 मामले सामने आ चुके हैं। कर्नाटक में 648 मामले और हरियाणा में 596 मामले सामने आए हैं। इन पांच राज्यों से 82.96 फीसदी नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों में 32.95 फीसदी अकेले महाराष्ट्र से है।
बीते 24 घंटे सामने आए 12 हजार से ज्यादा नए केस
वहीं भारत में कोरोना (Covid Cases in India) से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,24,803 हो गई है। रिकवरी रेट अब 98.65 फीसदी है। देश में अब तक कुल 4,26,74,712 मरीज कोरोना से ठीक हो हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में कुल 5,19,419 सैंपल की जांच की गई। कुल मामले: 4,32,57,730 सक्रिय मामले: 58,215 कुल रिकवरी: 4,26,74,712 कुल मौतें: 5,24,803 कुल वैक्सीनेशन: 1,95,67,37,014