Advertisement

IPL 2023: रवि शास्त्री ने गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों पर दिया बड़ा बयान…

Share
Advertisement

रवि शास्त्री ने गुजरात टाइटंस को लेकर किया बड़ा दावा IPL 2023 में सबसे पहले प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली गुजरात टाइटंस हार्दिक की कप्तानी में लगातार दूसरे साल खिताब जीतेगी।

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हराते ही गुजरात के 13 मुकाबलों में 9 जीत और 4 हार के साथ 18 अंक हो गए। उसका नेट रन रेट भी +0.835 है। वह टेबल टॉपर बन गई है।

रवि शास्त्री का बयान

रवि शास्त्री का कहना है कि गुजरात के पास मौजूद हर खिलाड़ी किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मानता और मुकाबले का रुख बदलने की क्षमता रखता है।

रवि शास्त्री का मानना है कि जिस टीम में हर खिलाड़ी को अपनी भूमिका पता हो, उसे हरा पाना बेहद मुश्किल होता है। अगर सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की बात करें, तो वह गुजरात के लिए 29 पारियों में 141 की स्ट्राइक रेट और 40 की औसत से 1059 रन बना चुके हैं।

रवि शास्त्री ने कहा कि जिस टीम का तेज गेंदबाज और स्पिनर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में एक साथ खड़ा हो, उसे कोई नहीं हरा सकता। रवि शास्त्री ने गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों के बीच की टीम बॉन्डिंग को भी बाकी टीमों से बेहतर बताया है।

रवि शास्त्री ने यश दयाल को मौका देने के लिए की तारीफ

जिस यश दयाल को रिंकू सिंह ने 20वें में लगातार 5 छक्के जड़कर उनका करियर लगभग खत्म कर दिया था, उन्होंने SRH के खिलाफ वापसी की और सिर्फ 31 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। रवि शास्त्री ने यश दयाल को दूसरा मौका देने के लिए भी गुजरात टाइटंस की तारीफ की। 

हार्दिक पंड्या बाकी कप्तानों से अलग है

रवि शास्त्री ने हार्दिक के एटीट्यूड को लेकर कहा कि दिल्ली के खिलाफ जब 53 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाकर भी हार्दिक 131 का टारगेट चेज नहीं कर पाए थे, तब उन्होंने हार की सारी जिम्मेदारी अपने ऊपर ली थी।

रवि शास्त्री का कहना है कि अपनी भूल स्वीकार करते हुए दमदार वापसी करके दिखाना हार्दिक पंड्या को बाकी कप्तानों से अलग बनाता है। हार्दिक पंड्या के काबिल नेतृत्व में गुजरात टाइटंस इतिहास दोराएगी। लगातार दूसरे साल IPL जीत कर दिखाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *