Ashvin Mishra

अश्विन मिश्र मूल रूप से अमेठी (उत्तर प्रदेश) की रहने वाले है। अश्विन मिश्र Hindi Khabar में बतौर Associate Multimedia Producer जुड़े है, हिन्दी ख़बर से पहले 2016 से स्वतंत्र पत्रकार के रूप में प्रिंट,टीवी और डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव रहा है और इन्हे राजनीति, करेंट अफेयर्स, क्रिकेट और से जुड़े मुद्दों पर रिपोर्टिंग करनी की रुचि है. बतौर पत्रकार अश्विन चुनावी ग्राउंड रिपोर्टिंग यूपी,झारखण्ड,दिल्ली,हरियाणा और मध्य प्रदेश में किया है। पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो अश्विन मिश्र ने नोएडा के ‘माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा उन्होंने प्रयागराज के ‘U.P.Rajarshi Tandon Open University से MSW में भी पोस्ट ग्रेजुएशन और Allahabad State University से LLB किया है। उनसे आप Facebook पेज (@ashvinmisra) और Twitter अकाउंट (@ashvinmisra) के माध्यम से जुड़ा जा सकता है।