Team India: टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के चयन न होने पर उठे सवाल

Team India: Questions raised on non-selection of Test specialists Cheteshwar Pujara and Ajinkya Rahane
Team India
टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को बाहर निकालकर T-20 वालों को मौका दिया जाएगा, तो फिर टेस्ट क्रिकेट में हादसा होना निश्चित है। ऐसा नहीं है कि यह टीम खराब है और इंग्लैंड को हरा नही सकती है, लेकिन अगर इस टीम पर नजर डालें तो इसमें शामिल कुछ खिलाड़ी या तो आउट ऑफ फार्म हैं या फिर Team India प्लेइंग XI में रहने लायक ही नही हैं।
इस टीम में शुभमन गिल की तो जगह ही नहीं बनती है। गिल किसकी कृपा पर प्लेइंग XI में हैं, यह कोई नहीं बता सकता है। जब भारतीय टीम पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही थी, तब पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल थी लेकिन इस अनुकूल पिच पर भी भारतीय बल्लेबाजों में से किसी ने भी एक बड़ा शतक नहीं बनाया।
मैनेजमेंट का भी सवान
ईशान किशन का ना चुना जाना और उनके जैसे मैच विनर को बाहर बैठाकर इंग्लैंड से मैच जीतने की सोच रखने वाले मैनेजमेंट के मुंह पर आज की हार जोरदार तमाचे के समान है। जिस टीम में पुजारा, विराट, रहाणे, पंत न हों, वह टीम दबाव आने पर दबाव को कैसे झेलेगी इस सवाल का जवाब नहीं मिल सका।
बावजूद इसके कप्तान रोहित शर्मा ने किसी अनुभवी बल्लेबाज की मिडिल ऑर्डर में कमी महसूस नहीं की। कप्तान को लगा होगा कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर सब संभाल लेंगे, लेकिन सच तो यही है कि दबाव सोखने की जो क्षमता पुजारा और पंत में है वह किसी अन्य खिलाड़ी में नहीं दिखती है।
हार ने कई सवाल उठाए
इस हार ने कई सवाल पैदा कर दिए हैं जिनमें एक सवाल यह भी है कि अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल क्यों किया गया था, जबकि सब जानते हैं कि जडेजा और अक्षर एक जैसी ही गेंद फेंकते हैं। भारतीय टीम में कहने को तो तीन स्पिनर हैं। लेकिन जडेजा और पटेल एक जैसे गेंद फेंकने के कारण महज 2 स्पिनर ही खेलते दिख रहे थे।
सवाल यह भी है कि चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को इस टेस्ट मैच में शामिल क्यों नही किया गया? इसका जवाब रोहित शर्मा ने दिया था कि अक्षर पटेल गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी बेहतरीन हैं। लेकिन कप्तान साहब ने यह नही देखा कि अगर गेंदबाज अच्छा हो तो वह विपक्षी टीम के ज्यादा से ज्यादा बल्लेबाजों को आउट करके एक बल्लेबाज की कमी को पूरा कर सकता है।
टाॅम हार्टली का कमाल
अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे टाॅम हार्टली ने वह कर दिखाया जो हर किसी गेंदबाज का सपना होता है। हार्टली ने दूसरी पारी के दौरान 26.2 ओवर में 5 मेडन के साथ 62 रन देकर 7 विकेट चटकाए। भारत के खिलाफ यह किसी भी इंग्लैंड के स्पिनर का किसी पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस मैच में इंग्लैंड के पास जो रूट को मिलाकर 4 स्पिनर थे और भारत के पास महज तीन स्पिनर थे और यही अंतर भारतीय टीम पर भारी पड़ गया।
जो रूट ने जहां पहली पारी में 4 विकेट लिए तो दूसरी पारी में भी 1 महत्वपूर्ण विकेट लिया। ओली पोप के दूसरी पारी में किए गये संघर्ष को ऐतिहासिक माना जा सकता है। इंग्लैंड की तरफ से ऐसी जुझारू पारी शायद ही कोई भारतीय मैदानों पर खेल पाया हो। यह टेस्ट मैच ओली पोप और टाॅम हार्टली के मैराथन प्रयास के लिए भी याद रखा जाएगा। फिलहाल इंग्लैंड 5 टेस्ट मैचों की सिरीज में 1-0 से आगे हो गया है।