Cricket: खेल से पहले दिखा खिलाड़ियों का पार्टी मूड़, एयरपोर्ट पर पकड़ी गई 27 शराब की बोतलें

खेल से पहले दिखा खिलाड़ियों का पार्टी मूड़, एयरपोर्ट पर पकड़ी गई 27 शराब की बोतलें
Cricket:
क्रिकेट जगत से ऐसा एक मामला सामने आया है, जिसको सुनकर आप हो जाएगे हैरान, दरसल मामला है रणजी टीम का है जो अपने मैच खेलने जा रही थी उस टीम के पास से शराब की 27 बोतलें बरामद हुई है। एक टीम शराब की 27 बोतलें लेकर एयरपोर्ट पहुंची थी, लेकिन वह चेकिंग के दौरान पकड़ी गई है। अब पूरी टीम पर BCCI बड़ी कार्यवाही लिया जा सकता है।
Cricket: शराब की बोतलें बरामद
बता दें कि जिस टीम के पास से शराब की इतनी सारी बोतलें बरामद हुई है, उस टीम का नाम सौराष्ट्र है। भारत की अंडर 23 की टीम सौराष्ट्र अपने साथ इतनी अधिक संख्या में शराब की बोतलें लेकर चंडीगढ़ से गुजरात जा रही थी, लेकिन एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान सभी बोतलें पकड़ी गई है।
सिक्योरिटी में तैनात पुलिस बल भी यह देख हैरान हो गए। सभी बोतलों को फौरन जब्त कर लिया गया है। अब बताया जा रहा है कि खिलाड़ियों पर भी बड़ा एक्शन लिया जा सकता है। मामला सामने आने के बाद सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने भी घटना की निंदा की और इसे शर्मनाक बताया है।
Cricket: एसोसिएशन ने जारी किया बयान
एसोसिएशन का कहना है कि जिस भी खिलाड़ी ने यह अपराध किया है, उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। बता दें कि सौराष्ट्र की टीम करीब एक सप्ताह से चंडीगढ़ में थी। 24 जनवरी को सौराष्ट्र की टीम सीके नायडू ट्रॉफी खेलने के लिए चंडीगढ़ पहुंची थी।
सौराष्ट्र ने इस दिन विरोधी टीम को 9 विकेट से शिकस्त दी थी और मुकाबला अपने नाम कर लिया था। टीम के सभी खिलाड़ी जीत के जश्न में डूबे ही थे कि अब पूरी टीम ही एक विवाद में फंस गई है। ऐसे में देखने वाली बात है कि खिलाड़ियों पर क्या एक्शन लिया जाता है।