Shahid Kapoor ने फ्लॉन्ट की अपनी नई Mercedes Maybach S580, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहने वाले शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अपनी और अपनी वाइफ के साथ चर्चा में रहते है। मगर इस बार उनकी चर्चा फिल्म को लेकर नहीं बल्कि उनके एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हो रही है, जिसमें शाहिद कपूर अपनी नई लग्जरी कार को फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं।
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जर्सी’ (Jersey) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। लेकिन फिल्म से पहले ही शाहिद के लेटेस्ट के वीडियो ने इंटरनेट पर मानो तहलका मचा कर रख दिया हो। वीडियो में शाहिद नई कार सफेद चमचमाती क्लासी डायमंड मर्सिडीज मेबैक एस580 (Shahid Kapoor buys Mercedes Maybach S580) की सवारी करते हुए देखा जा सकता है।
शाहिद कपूर की शानदार नई सवारी
षाहिद ने इंस्टाग्राम पर रील शेयर की और अपनी नई कार को फ्लॉन्ट किया। उस रील में शाहिद को स्टाइल से बैठते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में उनको दरवाजा बंद करते हुए और गाड़ी चलाते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने इसे कैप्शन दिया, “फॉलिंग बैक बैक।” इसके साथ ही इस वीडियो में उन्होंने वीडियो में एचडीबीनडोप का गाना केमैन भी अपलोड किया है।
इस वीडियो में शाहिद के एक्सप्रेशन से अंदाजा लगाया जा सकता है, कि शाहिद नई कार Mercedes Maybach S580 को चलाते हुए कितना गर्व महसूस हो रहा है। इस वीडियो में उन्हें एक जगह पर खड़े देखा जा सकता है और फिर सीधे नई कार की ड्राइवर सीट पर कूदते हुए दिखाई दिए। इसके बाद शाहिद फूल एटीट्यूड के साथ कार का दरवाजा बंद कर देते है और आगे बढ़ जाते है।
मैं कार में गाना बंद नहीं कर सकता- शाहिद
शाहिद ने इस मजेदार वीडियो के बाद एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें शाहिद कपूर अपनी नई कार के अंदर अपनी अपकमिंग फिल्म के गाने मैयै मैनू पर लिप-सिंक करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो के साथ शाहिद ने एक कैप्शन भी लिखा है- “एक ड्राइवर की तलाश है। मेरा वाले ने छोड़ दिया क्योंकि मैं कार में गाना बंद नहीं कर सकता।”
14 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म ‘जर्सी’
वही अब शाहिद कपूर मृणाल ठाकुर के साथ ‘जर्सी’ में नजर आएंगे। जर्सी तेलुगू फिल्म का हिंदी रीमेक है। इसके ओरिजिनल वर्जन को गौतम तिन्नानुरी ने डायरेक्ट किया था। अब शाहिद के हिन्दी रीमेक को गौतम तिन्नानुरी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म जर्सी एक दिल को छू लेने वाली कहानी जो आपको आपके सपनों, आशाओं और परिवार को गले लगाने पर मजबूर कर देगी। यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।