‘पेश है जिसे सर कहा जाता था’, कंगना बनीं इंदिरा गांधी, ‘इमरजेंसी’ का दमदार टीजर रिलीज

Emergency New Teaser: इंदिरा इज इंडिया, इंडिया इज इंदिरा’ डायलॉग के साथ कंगना रनौत की इमरजेंसी का टीजर रिलीज हो गया है। कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बनी हुई है। हिन्दी में बनी इस फिल्म में आपको सच्ची लेकिन अनदेखी घटनाओं के बारे में जानने को मिलेगा। अगर आप बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्मों को देखना पसंद करते हैं तो आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।
इस फिल्म में कंगना लीडरोल प्ले कर रही हैं। इस फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। फर्स्ट लुक आउट में यह भी देखा गया कि कंगना एक दमदार लुक में दिखाई देंगी। इंदिरा गांधी के लुक में दिखने वाली कंगना सूती साड़ी और चश्मा लगाए नजर आएंगी। वैसे कंगना की बात करें तो वह हर फिल्म में हर बार अपना शानदार लुक ही देती हैं। अगर इस फिल्म में कंगना के लुक की बात करें तो इस फिल्म में कंगना का मेकअप भी इस तरह से किया गया है, जिससे कंगना हुबहू इंदिरा गांधी ही लग रही हैं।
टीजर में कंगना रनौत, अपने देश की रक्षा करने का प्रण लेती नजर आ रही हैं। ट्रेलर में उनका डायलॉग है कि ‘इंदिरा ही इंडिया’ है। टीजर की शुरुआत 25 जून 1975 के दिन से होती है। हर तरफ अफरा-तफरी मची है। वहीं, पुलिस लाठियां बरसा रही है और गोलियां चला रही है। इसके बाद कई अखबार की क्लिपिंग्स दिखाई जा रही है, जिसमें लिखा है कि देश में इमरजेंसी लग गई है। सभी विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। टीवी के ब्रॉडकास्ट को रद्द कर दिया है। टीजर के आखिरी में कंगना रनौत इंदिरा गांधी के किरदार में कहती हैं, ‘इंदिरा इज इंडिया, इंडिया इज इंदिरा।’
कब होगी रिलीज
कंगना का यह 1 मिनट 21 सेकंड का यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है, साथ ही काफी सस्पेंस भी बढ़ा रहा है। इस फिल्म का एक छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी छाया है, जिसमें कंगना अपने सचिव से अमेरिका के प्रेसिडेंट को एक मैसेज देने को कहती है अमेरिका के प्रेसिडेंट को बता देना कि मेरे ऑफिस में सभी लोग मुझे मैडम नहीं बल्कि सर कह कर बुलाते हैं। इमरजेंसी फिल्म में भारत में आपातकाल लगने के समय की सारी घटना देखने को मिलेंगी। इसमें सतीश कौशिक, अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन भी नज़र आएंगे। इमरजेंसी’ फिल्म 24 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों के परदे पर लगेगी।