Advertisement

Jharkhand: झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पलामू पहुंचे, ग्रामीणों के किया संवाद

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन

Share
Advertisement

Jharkhand: झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पलामू प्रमंडल के दो दिवसीय दौरे पर हैं। क्रम में पहले दिन लातेहार सदर प्रखंड के उदयपुरा गांव पहुंचे और ग्रामीणों के साथ संवाद किया।  राज्यपाल ने कहा कि जब उन्होंने झारखंड में राज्यपाल के पद पर शपथ ग्रहण किया था तो उन्होंने यह संकल्प लिया था कि अब ग्रामीणों को राजभवन आने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि राजभवन खुद ग्रामीणों के पास जाएगा। ग्रामीणों के लिए राजभवन का दरवाजा हमेशा खुला है।

Advertisement

ग्रामीण अपनी किसी भी समस्या को लेकर बेझिझक राजभवन आकर उनसे मिल सकते हैं। परंतु ग्रामीणों को राजभवन बुलाने के बदले राजभवन खुद ग्रामीणों के पास पहुंच कर उनकी हर समस्याओं को जानने और उसे समाधान करने का प्रयास कर रहा है।  राज्यपाल ने कहा कि यह भारत की एकता का मिसाल है कि तमिलनाडु के एक गांव का रहने वाला व्यक्ति आज झारखंड के गांव में पहुंचकर लोगों से मिल रहा है।

राज्यपाल ने कहा कि गांव में आकर ग्रामीणों से संवाद करने का उनका मुख्य मकसद यह है कि ग्रामीणों की समस्याओं को नजदीक से जान सके और यह समझ सके कि ग्रामीणों की खुशहाली के लिए और क्या किया जा सकता है। उन्होंने ग्रामीणों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि गांव के विकास के लिए सभी ग्रामीणों को एकमत होकर काम करना होगा और अपनी बात को प्रशासन के समक्ष मजबूती से रखना होगा। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने धनबाद बिजली हादसे में मृत लातेहार के संजय भुइयां और दिनेश भुइया के परिजनों को मुआवजे की राशि चेक के माध्यम से प्रदान की। वही कई अन्य लाभुकों के बीच भी परिसंपत्ति का वितरण किया।

रिपोर्ट- आशिष कुमार

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: जनपद उपाध्यक्ष दुर्गाशंकर मिश्रा जेल से रिहा,भाजपाइयों ने निकाला जुलूस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *