विनती करता हूं कि सरकार की तरफ से दी जा रही सुरक्षा ले लें, ओवैसी के हमले पर अमित शाह का बयान
असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में बयान दिया। गृह मंत्री ने कहा कि ओवैसी का हापुड़ में कोई कार्यक्रम नहीं था और उन्होंने प्रशासन को रूट की जानकारी नहीं दी थी। अमित शाह ने आगे कहा कि ओवैसी से विनती हैं कि वह सरकार की तरफ से दी जा रही सुरक्षा ले लें।
गृह मंत्री ने बताया कि मामले में IPC की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। 3 फरवरी 2022 को 5.30 पर सांसद जनसंपर्क से वापस लौट रहे थे। तब 2 अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी गाड़ी पर गोली चलाई। इस घटना को तीन गवाहों ने देखा भी था। घटना को लेकर पिलखुवा में FIR भी दर्ज हुई है।
बता दें इस घटना के बाद केंद्र सरकार ने असदुद्दीन ओवैसी को Z क्षेणी की सुरक्षा देने की पेशकश की थी, लेकिन ओवैसी ने सुरक्षा लेने से मना कर दिया।