Indore: तीसरे टेस्ट मैच में भारत की हार से स्टेडियम पर भी लगा दाग
Indore: इंदौर का होलकर स्टेडियम इस बार टीम इंडिया के लिए लकी साबित नहीं हो पाया। ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम की शर्मनाक हार हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले गए तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत की करारी शिकस्त के बाद क्रिकेट लवर्स में गुस्सा देखने को मिला। टीम इंडिया के प्रदर्शन से दर्शक बेहद नाराज़ दिखाई दिए। बीसीसीआई के पूर्व सचिव और क्रिकेट के भीष्म पितामह कहे जाने वाले संजय जगदाले ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है।
भारतीय टीम के लिए इंदौर का होलकर स्टेडियम लकी माना जाता है। लेकिन इसमें टीम इंडिया कि हार ने सभी को दुखी कर दिया है। 5 दिन तक चलने वाला था लेकिन ये टेस्ट मैच महज सवा दो दिनों में ही खत्म हो गया। इसके लिए स्टेडियम की खराब पिच सबसे बड़ा कारण रही। मैच के लिए क्यूरेटर समंदर सिंह ने लाल मिट्टी की पिच तैयार की थी। ये पिच ऐसी थी कि पूरे पांच दिन तक मैच चलता दर्शकों को भी चौके छक्कों की बरसात देखने को मिलती। ऐसा ही होलकर स्टेडियम में हमेशा होता आया है। यही वजह थी मैच की सारी टिकट पहले से बिक गईं और स्टेडियम फुल हो गया।
खराब पिच के कारण टीम इंडिया हारी मैच
पहले से तैयार लाल मिट्टी की पिच की बजाय ऐनवक्त पर काली मिट्टी की पिच पर मैच खेला गया। इसके परिणाम में भारतीय टीम के बल्लेबाज पहली और दूसरी पारी में ही धराशाई हो गए। दर्शकों में इतनी नाराजगी दिखी कि भारतीय टीम को पुलिस की कड़ी निगरानी में बीआरटीएस लेन से होटल पहुंचाना पड़ा गया। दर्शकों का कहना है उम्मीद के मुताबिक ये मैच नहीं हो पाया। पांच दिन का पैसा दिया था, लेकिन मैच दो दिन और दो घंटे में ही खत्म हो गया। इससे हम लोग बहुत निराश हैं। विकेट बहुत खराब बनाया गया था। टीम इंडिया होम ग्राउंड का फायदा नहीं उठा पाई। यदि आप टेस्ट मैच को 20-20 के माइंड सेट के हिसाब से खेलेंगे तो वो बिल्कुल सक्सेज नहीं होगा। आपने पिच भी उसी तरह की क्रीयेट की, यही वजह रही कि मैच तीसरे दिन दो घंटे में ही खत्म हो गया।