अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज से बाहर हुए हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव, टीम इंडिया को लगा झटका

Share

भारतीय टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ गुरुवार 11 जनवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की T20 सीरीज से पहले एक बड़ा झटका लगा है। टीम के दो प्रमुख खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। चोट के कारण ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव सीरीज से बाहर हो गए हैं। सेलेक्शन के लिए ये खिलाड़ी उपलब्ध नहीं होंगे, लेकिन अच्छी बात ये है कि वे आईपीएल 2024 में फिट हो जाएंगे। 

अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 के दौरान लगी चोट के कारण और सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका के दौरे पर लगी पैर की चोट की वजह से अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। ये सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया की आखिरी इंटरनेशनल टी20 सीरीज है। इसके बाद एक टेस्ट सीरीज और फिर सभी खिलाड़ी आईपीएल 2024 में व्यस्त हो जाएंगे। 

आईपीएल के ठीक बाद टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन

आईपीएल के ठीक बाद जून में वेस्टइंडीज और यूएसए में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। इस तरह ये तीन मैचों की सीरीज टीम में कुछ खिलाड़ियों के नाम पुख्ता करने के लिए अहम है। कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा की वापसी भी इसी सीरीज में संभव है। वे आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 2022 में खेले थे। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक भी टी20आई मैच नहीं खेला है।

बीसीसीआई, टीम मैनेजमेंट और कोच राहुल द्रविड़ चाहते हैं कि रोहित शर्मा ही टी20 विश्व कप में टीम के कप्तान बने रहें। हालांकि, तमाम क्रिकेटर और कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी जाए, लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा आईपीएल 2024 में खेलेंगे, लेकिन हार्दिक पांड्या उस टीम के कप्तान होंगे। टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलना होगा।4

ये भी पढ़ें: Agra: महिलाओं ने ठेके से शराब की बोतलें लूटीं फिर सड़क पर फोड़ दीं…

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *