Advertisement

Agra: महिलाओं ने ठेके से शराब की बोतलें लूटीं फिर सड़क पर फोड़ दीं…

Anger of Women in Agra

Anger of Women in Agra

Share
Advertisement

Anger of Women in Agra: शराब के ठेके से महिलाओं ने बोतलें लूट लीं। इसके बाद लूटी हुई बोतलों को हाइवे पर ले आईं। फिर इनको सड़क पर फोड़ा और सड़क जाम कर दी। इस दौरान महिलाओं का क्रोध सातवें आसमान पर था। आखिर होता भी क्यो न। वजह ही कुछ ऐसी थी।

Advertisement

Anger of Women in Agra: आगरा के कागारौल का मामला

मामला आगरा के कागारौल में नगला हीरामन गांव का है। घटनास्थल गांव के पास स्थित शराब का ठेका और कागारौल-फतेहपुर सीकरी मार्ग। दरअसल महिलाओं ने बताया कि गांव के बाहर अंग्रेजी शराब का ठेका संचालित होता है। आरोप है कि इस ठेके पर आए दिन गांव के पुरुष शराब पीते हैं। आलम यह कि शराब की लत इस कदर बढ़ी कि लोग सुबह से ही शराब पीना शुरू कर देते हैं। इसमें गांव के युवा और बुजुर्ग शामिल हैं।

‘घर में करते गाली गलौज और मारपीट’

महिलाओं का कहना है कि शराब के नशे के कारण नशा करने वाले पुरुष खेतों पर काम करने नहीं जाते। घर में ही गाली गलौज और मारपीट करते हैं. कभी कभी आसपास के लोगों से भी विवाद हो जाता है। कई बार ठेका स्थानांतरित करने की मांग की गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

टूट गया सब्र का बांध

बस ये परेशानियां झेलते झेलते शुक्रवार को महिलाओं के सब्र का बांध टूट गया और क्रोध में आकर उन्होंने शराब लूट और फिर बोतलें फोड़ना शुरू कर दिया। घटना के दौरान सड़क पर जाम लगा दिया। खूब हंगामा हुआ। सूचना पर पुलिस पहुंची और समझा बुझाकर शांत कराया। ठेका संचालक महिलाओं के खिलाफ शिकायत करने की बात कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: UP Crime News: बुआ-भतीजे का आपस में चल रहा था प्रेम प्रसंग, एक साथ की आत्महत्या

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *