Election 2024: अमित शाह का आज मुजफ्फरनगर-मुरादाबाद दौरा, चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
Election 2024: भाजपा के दिग्गज नेता लोकसभा चुनाव में बुधवार को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पार्टी के लिए जनसमर्थन जुटाएंगे। कुछ नेता भाजपा प्रत्याशियों की नामांकन सभा में शामिल होकर उनके लिए माहौल बनाएंगे। लोकसभा चुनाव का प्रचार लगातार जारी है। गृह मंत्री अमित शाह और रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह बुधवार को जनसभा को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे। SPGI टीम ने रिहर्सल किया। साथ ही, सभा स्थल सहित पूरे क्षेत्र को बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड ने जांच की।
Election 2024: अमित शाह के साथ जयंत चौधरी भी रहेंगे मौजूद
केंद्रीय राज्य मंत्री और भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान के समर्थन में बुधवार को कस्बे के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के मैदान पर जनसभा होगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह की जनसभा की तैयारी पूरी हो गई है। मंगलवार को, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड ने मंच के साथ पूरे क्षेत्र की जांच की, ताकि जनसभा को सुरक्षित संपन्न कराया जा सके। सभास्थल पर सुरक्षा के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल के साथ भारी मात्रा में पुलिसबल तैनात किया गया है। जनसभा में भीड़ जुटाने को लेकर भाजपा व रालोद के कार्यकर्ताओं ने भी ताकत झोंक दी है।
दरअसल, बीजेपी मुरादाबाद मंडल की सभी छह सीटें (अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, नगीना और बिजनौर) 2019 के चुनाव में हार गईं। साथ ही बीजेपी ने सहारनपुर में एक सीट भी खो दी थी। शाह के 2014 में यूपी के प्रभारी रहते हुए, इन सात में से चार बीजेपी और तीन सपा ने जीती थीं। शाह इस बार यूपी की सभी 80 सीटों को जीतने के नारे के साथ इन सीटों को हर हाल में जीतना चाहते हैं। यही कारण है कि बुधवार को वह मुरादाबाद में एक विशिष्ट राजनीतिक व्याख्यान लेने आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से हिली Taiwan की धरती, रिक्टर स्केल पर 7.5 मापी गई तीव्रता
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप