corona variant: कई देशों में कोरोना वैरिएंट का डर मंडरा रहा, कोविड के नए रूप से प्रभावित देशों पर लगाई गई यात्रा पर प्रतिबंध

नई दिल्लीः दुनियाभर में पहले जानलेवा कोरोना वायरस (corona virus) का खौफ था लेकिन अब कई देश कोरोना वायरस के नए रूप को लेकर काफी चिंतित है। जिसका नाम ऑमिक्रॉन (omicron) बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि महामारी कोरोना वायरस (corona virus) के इस नए रूप (omicron) से चिंतित कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिए है।
दरअसल इस वायरस के नए प्रकार B.1.1.1.529 का पहली बार दक्षिण अफ्रीका में पता चला था और अब तक बोत्सवाना, बेल्जियम, इज़राइल और हांगकांग में इसके संक्रमण की पुष्टि हुई है।
जानकारी के मुताबिक विश्व स्वास्थ्य संगठन ने नए कोरोना वायरस को ऑमिक्रॉन नाम दिया है। बता दें संगठन के अनुसार यह वायरस डेल्टा वायरस की तरह बहुत ज्यादा संक्रामक है।
इसे देखते हुए यूरोपीय संघ के अलावा अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, इजरायल, जापान, केन्या, सिंगापुर ने दक्षिण अफ्रीका से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। अमेरिका ने सोमवार से सात अन्य देशों पर भी यात्रा प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।