Ukraine के खिलाफ Russia की तरफ से लड़ रहे छह नेपाली सैनिकों की मौत
Russia Ukraine War: नेपाल के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यूक्रेन के ख़िलाफ़ रूस की सेना की तरफ़ से लड़ रहे छह नेपाली सैनिकों की मौत हो गई है.
नेपाली विदेश मंत्रालय ने रूस की सरकार से इन सैनिकों के शव भेजने का आग्रह किया है.
साथ ही नेपाल ने रूस से ये भी कहा है कि मारे गए नेपाली नागरिकों के परिजनों को मुआवजा भी दिया जाए.
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि रूस की सरकार इस लड़ाई के लिए नेपाली नागरिकों को भर्ती न करे और अगर किसी को भर्ती किया गया है तो उसे तत्काल नेपाल भेज दिया जाए.
गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच पिछले लगभग दो सालों से युद्ध जारी है. रूस की तरफ से भारत, नेपाल और अन्य देशों से सैनिक यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में थे. रूस और यूक्रेन दोनों ही इस जंग से पीछे हटने को तैयार नहीं है. दोनों ही तरफ के देशों का इस युद्ध में ख