Tesla का शेयर 12.13% गिरा, एक साल में इंट्राडे में यह सबसे बड़ी गिरावट

Share

Tesla: गुरुवार को एलन मस्क की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी टेस्ला (Tesla) के शेयर में 12 प्रतिशत से अधिक की गिरावट हुई। इससे मस्क की नेटवर्थ एक दिन में 18 बिलियन डॉलर (करीब 1.4 लाख करोड़ रुपए) गिर गई है।

इस गिरावट का कारण एलन मस्क का बयान है, जिसमें उन्होंने इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमतों में कटौती के बावजूद सेल्स में गिरावट होने का संकेत दिया है।

उन्होंने यह भी कहा कि ‘टेस्ला 2025 की दूसरी छमाही तक टेक्सास फैक्ट्री में सस्ते नेक्स्ट जनरेशन इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने पर फोकस करेगा। इस वजह से ग्रोथ कम होगी।’

इसके साथ ही मस्क ने कहा कि नए मॉडल के प्रोडक्शन को बढ़ाना चुनौतीपूर्ण होगा, क्योंकि इसमें अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी शामिल होंगी।

एक दिन में टेस्ला का मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रुपये गिर गया

यह पिछले एक वर्ष में टेस्ला (Tesla) के शेयर में हुई सबसे बड़ी गिरावट है। इससे गुरुवार को टेस्ला (Tesla) का मार्केट कैप लगभग 6 लाख करोड़ रुपये या 80 बिलियन डॉलर गिर गया है।

16.97 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ मस्क दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति है

फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर्स के अनुसार, गुरुवार को नेटवर्थ में लगभग 1 लाख करोड़ रुपये की कमी के बाद भी एलन मस्क दुनिया में 204.2 बिलियन डॉलर (करीब 16.97 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

वहीं, फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट, जिसकी नेटवर्थ 15.41 लाख करोड़ है, दूसरे स्थान पर है, जबकि अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस, जिसकी नेटवर्थ 14.95 लाख करोड़ है, तीसरे स्थान पर है।

यह भी पढ़ें: Baliya: डिप्रेशन में आकर युवक ने की आत्महत्या, नगर पालिका में संविदा पर था तैनात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *