Advertisement

West Indies के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, विराट कोहली को मिला आराम

Share
Advertisement

Cricket Latest News: आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी महीने के आखिर में होने वाली पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने कैरेबियाई दौरे पर होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे, जबकि विराट कोहली को फिलहाल आराम दिया गया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: NEET UG 2022: नीट की परीक्षा 17 जुलाई को ही होगी, कोर्ट ने छात्रों को पढ़ने की दी नसीहत

एक नई खबर ये भी है कि टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में आर अश्विन की फिर से वापसी हो गई है। दिग्गज ऑफ स्पिनर को पहले टी20 विश्व कप में मौका मिला था, लेकिन इसके बाद एक ही मैच में खेलने के बाद चोट लगने से वो बाहर हो गए थे। आपको बता दें कि, अच्छी बात ये है कि के एल राहुल और कुलदीप यादव की भी वापसी हो गई है। लेकिन ये खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही टीम में जगह बना पाएंगे।

विराट कोहली के चयन पर अभी संशय

इस दौरे के लिए विराट कोहली को टीम में जगह नहीं मिली है। इस खबर की अभी आधिकारिक घोषणा भी नहीं हुई है। वनडे टीम से उनको आराम मिला था, जबकि टी20 सीरीज को लेकर BCCI ने कोई जानकारी नहीं दी है। अगर ये कहा जाए कि वे टी20 टीम से बाहर हैं तो गलत नहीं होगा। हालांकि, उनकी चोट को देखें तो कहा जा सकता है कि उनको आराम दिया गया है।

एक नजर चयनित टीम की ओर

पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह,रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल*, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पटेल।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका में प्रदर्शनकारी पड़े नरम, सऊदी एयरलाइंस से सिंगापुर जाएंगे राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे

रिपोर्ट: निशांत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *