RCB vs LSG: बैंगलोर और लखनऊ के बीच भिड़ंत आज, जानिए क्या होगी प्लेइंग 11

IPL में आज (10 अप्रैल) को सीजन का 15वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपरजाएंट्स के बीच खेला जाएगा। दोनों के बीच ये मुकाबला एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा।
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सीजन 16 में पहले 2 मुकाबले खेल चुकी है। मुंबई के साथ खेले मैच में बैंगलोर को अच्छी जीत मिली थी तो कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा था।
दूसरी तरफ लखनऊ 3 मैच खेल चुकी है। लखनऊ ने अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम ने 2 मैच में जीत हासिल कर ली है और 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
प्वाइंटस टेबल में कौन सी टीम कहां पर
लखनऊ सुपरजाएंट्स 2 मैच में जीत हासिल करके 4 प्वाइंटस के आईपीएल सीजन 16 की अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है। तो दूसरी तरफ इस लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सातवें स्थान पर है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज।
लखनऊ सुपरजाएंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मायर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस/क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम/अमित मिश्रा, यश ठाकुर, आवेश खान/जयदेव उनादकट, मार्क वुड, रवि बिश्नोई।