Hindi News: निक्की हेली का बड़ा बयान: “भारत अमेरिका पर विश्वास नहीं करता”

Nikki Haley big statment on India-Usa news in hindi
Hindi News: अदरअसल, रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की दावेदार निक्की हेली ने एक बड़ा बयान दिया है। जिसमें उन्होंने भारत के साथ अमेरिका के संबंधों पर सवाल उठाया है। उनके अनुसार, भारत Hindi News अमेरिका को नेतृत्वकर्ता के तौर पर कमजोर मानता है और अमेरिका के साथ पूरी तरह से विश्वास नहीं करता।
निक्की हेली ने क्या कहा
बता दें, कि हेली ने एक मीडिया चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान कहा, “मुझे लगता है भारत हमारे साथ साझेदारी करना चाहता है। लेकिन समस्या ये है कि भारत हम पर विश्वास नहीं करता। भारत ने हमेशा समझदारी से काम किया है और यही वजह है कि वे रूस के साथ भी नजदीकी बनाए हुए हैं।” उन्होंने जोड़ते हुए कहा, “भारत बतौर नेतृत्वकर्ता हमें कमजोर समझता है।”
आर्थिक हालात सही नहीं फिर अमेरिका से कर रहा है युद्ध
उन्होंने इसे और व्यापक रूप से बताया, “अमेरिका को अपनी कमजोरियों को दूर करना होगा और हमें अपने सहयोगी देशों के साथ मिलकर काम करना चाहिए।” इसके अतिरिक्त, वे चीन के बढ़ते खतरे को भी उठाते हुए कहा, “चीन के आर्थिक हालात सही नहीं है और वह अमेरिका से युद्ध की तैयारी कर रहा है।
भारत और अमेरिका के बीच संबंधों
वहीं इस बयान की चर्चा मीडिया में काफी हो रही है और इसके द्वारा भारत और अमेरिका के बीच संबंधों के विश्वास की चुनौती को उजागर किया गया है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर