MP: 5 जून से ‘कमलनाथ संदेश यात्रा’ की होगी शुरुआत, यहां करेंगे यात्रा का समापन

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। ऐसे में पिछड़ी जातियों को अपने साथ जोड़ने के मकसद से कांग्रेस पार्टी 15 जून से कमलनाथ संदेश यात्रा की शुरूआत करने वाली है। रैली का समापन गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के विधानसभा क्षेत्र में होगा जहां पार्टी शक्ति प्रदर्शन करेगी। यात्रा को पूर्व सीएम कमलनाथ 15 जून को पार्टी के राज्य मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यात्रा के पहले चरण में बुंदलखंड के 10 जिलों को कवर किए जाने की उम्मीद है, जिसमें लगभग 23 लाख लोग शामिल होंगे।
एमपी कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व मध्य प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष दामोदर सिंह यादव यात्रा की योजना बनाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा, 12 दिवसीय यात्रा में 10 जिलों के 25 विधानसभा क्षेत्रों में 50 से अधिक जनसभाएं होंगी। हम यात्रा का समापन दतिया में करेंगे, जोकि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का निर्वाचन क्षेत्र है और हमारा उद्देशय उन्हें इस चुनाव में हराना है। माना जा रहा है कि रैली के जरिए कांग्रेस पार्टी अपनी 15 महीने की सरकार में, खासकर पिछड़ी जातियों के लिए किए गए कामों के बारे में जनता को बताएगी।
पार्टी के सूत्रों ने कहा है कि यात्रा तत्कालीन कमलनाथ सरकार द्वारा पिछड़े वर्गों को दिए गए 27 प्रतिशत आरक्षण के फैसले और शिवराज सरकार द्वारा इसे लागू करने में असमर्थता का मुद्दा उठाएगी। कमलनाथ के चुनावी वादों जैसे नारी सम्मान योजना, प्रत्येक घर में सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर, सस्ती बिजली और पुरानी पेंशन योजना की बहानी जैसे चुनावी वादों का रैली में प्रचार करेंगी। वहीं सीएम चौहान की प्रमुख लाडली बहना योजना पर हमला किया जाएगा।