‘CG के हित के बारे में भी चर्चा करें विधायक’, CM भूपेश ने कहा- चुनाव नजदीक है तो पीएम से मिलने जा रहे

छत्तीसगढ़ के विधायकों से होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात पर सीएम भूपेश ने तंज कसा है। सूरत रवाना होने से पहले सीएम ने कहा कि बीजेपी के विधायक प्रधानमंत्री से मिलने जा रहे हैं लेकिन साढ़े 4 साल में उन्हें छत्तीसगढ़ की सुध नहीं आई और अब जब चुनाव नजदीक आ रहे हैं तब वे दिल्ली जा रहे हैं। उन्होंने कभी PM से मिलकर राज्य के हित के बारे में नहीं सोचा कभी इसकी चर्चा नहीं की?
41सौ करोड़ भारत सरकार के पास रुका हुआ है
सीएम बघेल ने कहा कि ये सभी छत्तीसगढ़ के हितों के बारे में चर्चा करने नहीं जा रहे हैं। भारत सरकार ने आर्थिक सर्वेक्षण नहीं कराया है उससे लोग वंचित हैं। उन्हें आवास मिले उसके लिए सर्वे शुरू किया गया है अब 1 अप्रैल से उसके विरोध में जा रहे हैं या आरक्षण जो राज्यपाल के यहां राजभवन में अटका हुआ है उसे और कैसे रोका जा सकता है। इसके बारे में चर्चा करने जा रहे हैं। 41सौ करोड़ भारत सरकार के पास रुका हुआ है या रॉयल्टी जो अभी तक के 2014 के बाद नहीं बढ़ा है इसके बारे में भी चर्चा करें।
नान घोटाले और चिटफंड पर कब जांच करेगी ED
सीएम ने कहा कि सवाल इस बात का है कि जो ED के डायरेक्टर ने सरकार को जो चिट्ठी लिखी है, उसके आधार पर हमने जांच की शुरुआत कर दी है। नान घोटाले मामले में ED में रजिस्टर्ड है, सीएम सर और सीएम मैडम कौन है? ये कब बताएंगे? उनके यहां जांच में कब जाएंगे और चिटफंड घोटाले में जो लोग शामिल थे, चिटफंड कंपनी के एजेंटों को नियुक्ति पत्र दिया था। उनकी जांच करने कब जाएंगे।
पूर्व सीएम रमन सिंह के पीयूष गोयल को लिखे पत्र को लेकर कहा
पहले वे अपने शासनकाल का तो जांच करा ले। मैं तो अपने खाद्य मंत्री से कहूंगा कि रमन सिंह को और पीयूष गोयल को एक पत्र लिखिए और हमने जो जांच कराई है, उसकी रिपोर्ट और विधानसभा में जो जवाब दिया गया है कि कुछ शॉर्टेज हैं और जांच चल रही है, जिसे 1 महीने के भीतर में पूरी कार्रवाई हो जाएगी और जांच किया जा रहा है तो उस जांच की रिपोर्ट को दे देना चाहिए।
ये भी पढ़े: फरियाद सुनकर पिघला सीएम बघेल का दिल, तत्काल कर दी ये घोषणा