Advertisement

Chhattisgarh: फरियाद सुनकर पिघला सीएम बघेल का दिल, तत्काल कर दी ये घोषणा

Share
Advertisement

Bhent Mulakat In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की भेंट मुलाकात कार्यक्रम में फिर एक बार सीएम भूपेश बघेल का संवेदनशीलता देखने को मिला। जहां सीएम के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में एक युवती ने सीएम से अपने भाई की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद मांगी तो सीएम भूपेश बघेल ने तत्काल युवती के भाई के लिए और उनके परिवार को कर्ज मुक्त करने के लिए ढाई लाख रुपए देने की घोषणा कर दी।

Advertisement

बहन ने सीएम से लगाई आर्थिक मदद की गुहार

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट मुलाकात कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पुरई गांव में चल रहा था। इस दरमियान राशि नाम से एक युवती ने सीएम से संवाद किया। सीएम से बात करते हुए युवती ने बताया कि उनके पिता के दोनों पैर फैक्चर हो गए हैं। उनकी घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उनके पास ना खेत है ना खार है। राशि ने सीएम बघेल को बताया कि उसके भाई का एडमिशन अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में हुआ है। एडमिशन के लिए किसी तरह उसने लोगों से कर्ज लेकर उसका एडमिशन अंबिकापुर कॉलेज में करवाया है। लेकिन पढ़ाई के लिए उसे 1 लाख 90 हजार की जरूरत है। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से उनका परिवार यह राशि देने में सक्षम नहीं है। सीएम ने राशि की पूरी बात संवेदनशीलता के साथ सुनी।

खुद 11वीं की स्टूडेंट है

राशि ने सीएम बघेल को बताया कि वह बहुत गरीब परिवार से हैं। उसके भाई नीट की फर्स्ट अटेम्प में ही नीट की परीक्षा पास कर लिया है और किसी तरह लोगों से कर्ज लेकर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में उसका एडमिशन कराया गया है। राशि ने बताया कि वह खुद 11वीं की स्टूडेंट है लेकिन पैसे नहीं होने की वजह से अब तक वह पुस्तक नहीं खरीद पाई है। भाई का एडमिशन तो किसी तरह से कर्ज लेकर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में हो गया है लेकिन अब उसके पढ़ाई के लिए और फीस देने के लिए उनके पास पैसे नहीं है।

भाई की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद मांगने आई हूं

राशि ने सीएम भूपेश बघेल को बताया कि भाई की पढ़ाई के लिए साढ़े 4 साल में 1 लाख 90 हजार रुपए लगेंगे और उनका परिवार का कर्ज 30 से 40 हजार है। राशि ने सीएम भूपेश बघेल से कहा कि मैं मानती हूं कि आप छत्तीसगढ़ के हीरा हैं और मैं आज हीरे से भाई की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद मांगने आई हूं आप मेरी भाई की मदद कर देंगे तो मेरा भाई मेडिकल की पढ़ाई पूरा कर सकेगा।

सीएम ने कहा- यह होती है बहन

सीएम भूपेश बघेल ने राशि की बात पूरी संवेदनशीलता से सुनी। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यह होती है बहन जो अपने लिए नहीं बल्कि भाई के लिए मांगने के लिए यहां पर आई है। सीएम भूपेश बघेल ने राशि से पूछा कि भाई की पढ़ाई के लिए कितना पैसा लगेगा। राशि ने बताया 1 लाख 90 हजार लगेगा। सीएम ने राशि से पूछा कि घर का खर्च कितना है। राशि ने बताया कि 30 से 40 हजार घर का कर्ज है।

तत्काल ढाई लाख रुपए देने की कर दी घोषणा

सीएम ने तत्काल पूरे खर्च का आकलन खुद कर लिए और मंच से ही राशि के भाई की पढ़ाई और घर का कर्जा मुक्त करने के लिए ढाई लाख रुपए देने की घोषणा कर दी। जब सीएम ने रुपए देने की घोषणा की तो राशि के आंखों में आंसू भर आए थे। वह खुशी के आंसू थे। जिस उम्मीद से राशि सीएम भूपेश बघेल के पास आई थी वह पूरी हो चुकी थी।

ये भी पढ़े: हाईकोर्ट ने मंत्री टीएस सिंह देव को दिया नोटिस, 11 अप्रैल तक देना है जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *