">
Advertisement

CG LS Phase 2 Election Live: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया सम्पन्न, राज्य में 72% हुई वोटिंग

CG LS Phase 2 Election Live: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया सम्पन्न, राज्य में 71% हुई वोटिंग

Share
Advertisement

CG LS Phase 2 Election Live: छत्तीसगढ़ की कांकेर, महासमुंद और राजनंदगांव लोकसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हो चुकी है. सबसे ज्यादा वोटिंग कांकेर लोकसभा क्षेत्र में हुई तो सबसे कम महासमुंद सीट पर मतदान हुआ है. इन तीनों लोकसभा सीट में से कांकेर में 73.84 फीसदी, महासमुंद में 71.13 तो राजनांदगांव सीट पर 72.93 प्रतिशत मतदान हुआ है.

Advertisement

कांकेर लोकसभा सीट

  • अंतागढ़- 73.00%
  • केशकाल- 71.56%
  • कांकेर- 69.10
  • गुंडारदेही- 65.52%
  • डौंडीलोहारा- 65.57%
  • भानुप्रतापपुर- 68 %
  • संजारी बालोद में- 65.67%
  • सिहावा में- 70.75 %

CG LS Phase 2 Election Live: महासमुंद लोकसभा सीट

  • कुरूद -63.08%
  • खल्लारी- 59.83%
  • धमतरी- 62.52%
  • बसना- 63.69%
  • बिंद्रानवागढ़- 71.03%
  • राजिम-63.16%
  • सराईपाली- 63.68%

राजनांदगांव लोकसभा सीट 

  • कवर्धा- 59.84%
  • खुज्जी- 65.80%
  • खैरागढ़- 67.25%
  • डोंगरगढ़- 55%
  • डोंगरगांव- 58.40%
  • पंडरिया- 57.70%
  • मोहला-मानपुर-71%

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: PM मोदी पर डिंपल यादव का पलटवार, रीजनल पार्टी पर दिया बड़ा बयान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *