Mirzapur The Film: अब बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है ‘मिर्जापुर’, कब होगी रिलीज?

Mirzapur The Film
Share

Mirzapur The Film: मिर्जापुर सीरीज के तो आप सभी दिवाने होंगे ये सीरीज लोगों की पहली पसंद बन गई है. इसी के साथ मिर्जापुर सीरीज के फैंस के लिए खुशखबरी है. मिर्जापुर अब बड़े पर्दा पर नजर आने वाली है गुड्डू पंडित और कालीन भैया के बीच मिर्जापुर की सत्ता की लड़ाई अब थिएटर्स में भी दिखाई जाएगी. आपको बता दे फरहान अख्तर ने एक स्पेशल वीडियो शेयर कर फैन्स को खुशखबरी दी. इस दौरान अनाउंसमेंट वीडियो में कालीन भैया, मुन्ना भैया और गुड्डू पंडित एक साथ दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए वो कैप्शन में लिखते हैं- ’अब भौकाल भी बड़ा होगा और पर्दा भी’

मिर्जापुर बोनस एपिसोड

मेकर्स मिर्जापुर का एक बोनस एपिसोड भी लाए हैं. इस वीडियो की शुरुआत होती है कालीन भैया उर्फ पंकज त्रिपाठी की आवाज के साथ. जो कहते हैं कि- ”गद्दी का महत्व तो आप जानते हैं, सम्मान, पावर और कंट्रोल. आपने भी मिर्जापुर अपनी-अपनी गद्दी पर बैठकर देखी होगी. पर इस बार गद्दी से नहीं उठे, तो रिस्क है.” फिर हाथों में बंदूक लिए गुड्डू पंडित की एंट्री होती है. वो कहते हैं कि- ”सही बोले कालीन भैया. रिस्क लेना हमारी यूएसपी है, अब जो है न सारा खेल बदल दिया है. तो क्या है कि मिर्जापुर आपके पास नहीं आएगा अब आपको मिर्जापुर के पास आना पड़ेगा. कुल मिलाकर दोनों फैन्स को बता रहे हैं कि मिर्जापुर फिल्म आ रही है, जिसके लिए लोगों को थिएटर्स में आना होगा.

मुन्ना भैया

आखिर में मुन्ना भैया भी आते हैं. जैसे ही वो कहते हैं कि हिंदी फिल्म के हीरो हैं हम. और हिंदी फिल्म तो थिएटर्स में ही देखी जाती है. बोले थे न हम अमर हैं. पर अब मिर्जापुर की गद्दी में यहीं से बैठकर राज होगा. आखिर में स्क्रीन के सामने मुन्ना भैया, कालीन भैया और गुड्डू पंडित भौकाल टाइट करते दिखाई दे रहे हैं. ‘मिर्जापुर द फिल्म’ साल 2026 में आने वाली है. इस खबर को सुनने के बाद फैन्स काफी खुश दिखाई दे रहे हैं

ये भी पढे़ं- Kaun Banega Crorepati: अमिताभ बच्चन करते हैं लोगों की गुपचुप तरीके से मदद

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *