Kaun Banega Crorepati: अमिताभ बच्चन करते हैं लोगों की गुपचुप तरीके से मदद
Kaun Banega Crorepati: कौन बनेगा करोड़पति लोगों को काफी पसंद है और लोग इस शो को Amitabh Bachchan की वजह से देखना काफी पसंद करत हैं. आप सबको बता दे इस दौरान कौन बनेगा करोड़पति का एक किस्सा काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिससे साबित होता है अमिताभ बच्चन लोगों की कोफी मदद करते हैं. अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट की करने के बाद किसी को पता नहीं चलने देते हैं चलिए इस किस्से के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Richa Anirudh ने कहा
ऋचा अनिरुद्ध ने अपने एक इंटरव्यू में कौन बनेगा करोड़पति में आए एक कंटेस्टेंट के बारे में बताया. उन्होंने कहा, एक लड़के ने केबीसी में पार्टिसिपेट किया था उस दौरान अमिताभ बच्चन ने उससे हमेशा की तरह सवाल किया कि वो अगर इतनी धनराशि जीत जाएंगे तो उस पैसे से क्या करेंगे. इस सवाल का जवाब देते हुए उस कंटेस्टेंट ने कहा कि वो अपनी बहन के लिए एक कार खरीदेगा और जब अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से कार खरीदने की वजह पूछी गई तो, उसने बताया कि उसकी बहन एक बार बस में थी, तभी कुछ लोगों ने उसके साथ छेड़छाड़ की जब वो घर आई तो उसने कहा कि काश उसके पास कार होती. तो उसके साथ ऐसा नहीं होता
अमिताभ बच्चन
ये बात सुनकर अमिताभ बच्चन ने उसकी मदद करने की सोची और शो के ब्रेक के बीच में अमिताभ बच्चन की टीम ने कहा कि अगर वो कंटेस्टेंट बड़ी रकम नहीं जीत पाता है तो वो उन्हें कार गिफ्ट करेंगे. उस लड़के ने अच्छी खासी रकम जीत ली थी. लेकिन अगर वो नहीं भी जीत पाता तो भी उसे अमिताभ बच्चन की तरफ से कार मिलती और इसके बारे में किसी को भी नहीं पता चलता. तो इस किस्से से पता चलता हैं की अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के उन स्टार्स में से एक है जो लोगों की काफी मदद करते हैं. और वो लोगों की गुपचुप तरीके से मदद करते हैं. ताकि इस बारे में किसी को कुछ पता ना चल सके और ये ही वजह है की लोग उन्हे काफी ज्यादा पसंद करते हैं.
ये भी पढे़ं- Big Boss18: सलमान खान के खुलासे से एलिस कौशिक के चेहरे के उड़े रंग
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप