चीन को देंगी मात भारत की शेरनियां, पढ़ें

भारतीय महिला हॉकी टीम बुधवार को बेंगलुरु से अपने यूरोपीय दौरे के लिए रवाना हुई। टीम तीन मैचों की श्रृंखला के लिए सबसे पहले जर्मनी के लिए उड़ान भरेगी, जहां भारत दो मैचों में मेजबान जर्मनी से भिड़ेगा।
जबकि एक मैच में उनका मुकाबला चीन से भी होगा। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत लिम्बर्ग में करेगी, जहां उनका मुकाबला 16 जुलाई यानि आज चीन से होगा। इसके बाद, भारतीय टीम क्रमशः 18 और 19 जुलाई 2023 को विस्बाडेन और रसेलहेम में मेजबान जर्मनी से भिड़ेगी।