नया साल मना रहे लोगों पर चढ़ाया ट्रक, फिर की फायरिंग, हादसे में 12 की मौत 30 से अधिक घायल

America : नया साल मना रहे लोगों पर चढ़ाया ट्रक, फिर की फायरिंग, हादसे में 12 की मौत 30 से अधिक घायल
America : अमेरिका के सेंट्रल न्यू ऑरलियन्स (New Orleans Accident) में एक ट्रक भीड़ में घुस गया। इस दुर्घटना में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। यह घटना सुबह लगभग 3.15 बजे बॉर्बन स्ट्रीट और इबरविले के चौराहे पर हुई। वहीं खबर है कि लोगों को रौंदने के बाद ट्रक ड्राइवर ने उनपर फायरिंग भी की। बता दें कि इस जगह को चहल-पहल भरी नाइटलाइफ के लिए जाना जाता है। फिलहाल एफबीआई ने मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं एक स्थानीय पुलिस ने बताया कि ये आतंकी हमला नहीं है। गोलीबारी करने वाले ड्राइवर को मार गिराया गया है।
न्यू ऑरलियन्स में मची अफरातफरी, गोलीबारी और एक्सीडेंट से हड़कंप
न्यू ऑरलियन्स में एक दर्दनाक घटना ने नए साल के जश्न को मातम में बदल दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी से उतरते ही भीड़ पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। वायरल वीडियो में सड़क पर घायल लोगों और गोलियों की गूंज साफ सुनाई दे रही है। इस भयावह घटना में कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई
चश्मदीदों के अनुसार, न्यू ऑरलियन्स पुलिस ने भी संदिग्ध पर गोली चलाई। इलाके में इमरजेंसी का माहौल है। पुलिस, एम्बुलेंस और कोरोनर कार्यालय के वाहन घटना स्थल पर डटे हुए हैं। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे इलाके से दूर रहें क्योंकि जांच और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।
ऑरलियन्स में इमरजेंसी जैसे हालात
एक्सीडेंट और गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई है, और मौके पर इमरजेंसी जैसे हालात पैदा हो गए हैं। वीडियो और तस्वीरों में पुलिस की गाड़ियां, एम्बुलेंस और कोरोनर कार्यालय के वाहन क्षेत्र में दिखाई दे रहे हैं, जहां स्थानीय अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं, और संदिग्ध को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
भारी जानमाल के नुकसान की आशंका
न्यू ऑरलियन्स पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने मेट्रो को बताया कि “शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार ऐसा लगता है कि एक वाहन ने लोगों के समूह में घुसकर कुचल दिया. हालांकि, इसमें जानमाल का कितना नुकसान हुआ है, इसका ठीक से आकलन नहीं किया जा सका है, और कुछ लोगों के मारे जाने की पुष्टि की.
बताया जा रहा है कि, हजारों लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए पास के बोरबन स्ट्रीट पर इकट्ठा हुए थे। पुलिस ने लोगों से अपील की कि फिलहाल इस क्षेत्र की यात्रा से बचें क्योंकि इमरजेंसी टीमें घटना की जांच कर रही है। अभी संदिग्ध की गिरफ्तारी को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढे़ं : जम्मू में 14 विदेशी आतंकवादी ढेर, 13 आतंकी नेटवर्क का खुलासा, पुलिस ने बताई पिछले साल की उपलब्धि
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप