Advertisement

श्रीलंका में विरोध के बीच रानिल विक्रमसिंघे ने जीता राष्ट्रपति चुनाव, 225 में से 134 वोट मिले

Share
Advertisement

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में चल रहे सियासी संकट के बीच आज यानी 20 जुलाई को पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे और कार्यवाहक राष्ट्रपति को ही वहां का नया राष्ट्रपति चुन लिया गया है। बता दें उन्होंने त्रिकोणीय मुकाबले में जीत हासिल कर ली है। वहां के सांसदों ने मंगलवार को उम्मीदवारों के रूप में कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे समेत तीन नामों का प्रस्ताव किया था। जिसमें नए राष्ट्रपति की तौर पर विक्रमसिंघे के नाम का चयन कर लिया गया है। इसी के साथ नए राष्ट्रपति चुने गए विक्रमसिंघे नवंबर 2024 तक पूर्व राष्ट्रपति राजपक्षे के शेष कार्यकाल के लिए पदभार संभालते रहेंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Supertech Twins Towers गिराने की तारीख और वक्त हुआ तय, नोएडा अथॉरिटी ने लगाई मुहर

खास बात इस चुनाव में देखने को मिली कि देश के नागरिक पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के अलावा रानिल विक्रमसिंघे के नाम का भी विरोध कर रहे थे। हालांकि देश की राष्ट्रपति की गद्दी के लिए तीन और उम्मीदवार मैदान में थे। लेकिन रानिल विक्रमसिंघे ने बहुमत के साथ जीत हासिल कर ली।

राष्ट्रपति पद के लिए तीन नामों का प्रस्ताव

श्रीलंका की संसद में मौजूदा सांसदों ने वहां के राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए तीन नामों का सुझाव दिया था। बता दें इन तीन नामों का प्रस्ताव किया गया था उनमें रानिल विक्रमसिंघे (73), दुल्लास अल्हाप्पेरुमा(63) और अनुरा कुमारा दिसानायके (53) शामिल थे। अल्हाप्पेरुमा कट्टर सिंहली बौद्ध राष्ट्रवादी और सत्तारूढ़ श्रीलंका पोदुजाना पेरामुना (एसएलपीपी) पार्टी के सदस्य हैं। उन्हें मुख्य विपक्षी नेता एस. प्रेमदासा ने समर्थन देकर अपना नाम वापस लिया है। वहीं, दिसानायके वामपंथी जनता विमुक्ति पेरामुना (जेवीपी) के प्रमुख सदस्य हैं।  

विक्रमसिंघे 134 मतों से जीते

सियासी और आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका के नए राष्ट्रपति का फैसला हो गया है। बुधवार को हुए चुनाव में रानिल विक्रमसिंघे ने जीत हासिल कर ली है। आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि 6 बार के प्रधानमंत्री रह चुके विक्रमसिंघे ने 134 मतों से जीत हासिल किया है। इसी के साथ चुनाव जीतने के बाद उन्होंने ने देश की जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ‘देश बहुत मुश्किल स्थिति में है, हमारे सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं’। उनके अलावा डलास अल्हाप्पेरुमा और वामपंथी जनता विमुक्ति पेरामुना (जेवीपी) के नेता अनुरा कुमारा दिसानायके भी चुनाव लड़ रहे थे।

यह भी पढ़ें: BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला अपने पद से जल्द देंगे इस्तीफा, राज्यसभा सांसद का संभालेंगे पदभार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *