Rajnath Singh : ‘आतंकवाद बंद करना…’,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर किया हमला

Rajnath Singh : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बनिहाल में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान आतंकवाद के मद्दे पर उन्होंने पाकिस्तान पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक काम करे आतंकवाद का सहारा लेना बंद करे. कौन नहीं चाहेगा कि हमारे पड़ोसी देशों के साथ हमारे संबंध बेहतर हों? पहले उन्हें आतंकवाद बंद करना चाहिए।
राजनाथ सिंह ने कहा कि हम किसी भी हालत में आतंकवादी गतिविधियों को स्वीकार नहीं करेंगे. कुछ लोग पाकिस्तान के साथ बातचीत की बात करते हैं. मैं कहता हूं कि पाकिस्तान एक काम करे आतंकवाद का सहारा लेना बंद करे. कौन नहीं चाहेगा कि हमारे पड़ोसी देशों के साथ हमारे संबंध बेहतर हों? हम बेहतर संबंध बनाना चाहते हैं, लेकिन पहले उन्हें हम बेहतर संबंध बनाना चाहते हैं, लेकिन पहले उन्हें आतंकवाद बंद करना चाहिए. उसके बाद हम बात करेंगे।
‘पाकिस्तान एक काम..’
राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान एक काम करे, वो है आतंकवाद का समर्थन बंद करना। कौन नहीं चाहेगा कि पड़ोसी देशों के साथ रिश्ते बेहतर हों? लेकिन सबसे पहले उन्हें आतंकवाद बंद क पड़ोसी देशों के साथ रिश्ते बेहतर हों? लेकिन सबसे पहले उन्हें आतंकवाद बंद करना होगा। आतंकवादी घटनाएं कश्मीर में सामान्य होती गईं. क्या हिंदू लोग इन आतंकवादी घटनाओं में मारे गए? मैं गृह मंत्री रहा हूं और मैं जानता हूं कि आतंकवादी घटनाओं हिंदू लोग इन आतंकवादी घटनाओं में मारे गए? मैं गृह मंत्री रहा हूं और मैं जानता हूं कि आतंकवादी घटनाओं में सबसे ज्यादा मुसलमानों की जान गई।
Indian Overseas Bank : इन पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप