MP News : जबलपुर में बड़ा हादसा, ऑटो के ऊपर पलटा ट्रक…7 की मौत, 10 घायल  

MP News

MP News

Share

MP News : एमपी के जबलपुर में बड़े हादसे की ख़बर है। एक ट्रक अचानक से लोगों से भरे ऑटो पर पलट गया, जिससे सड़क पर लाशें बिछ गईं और इस दुर्घटना में 3 महिलाओं समेत 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। हादसे को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने सड़क पर लंबा जाम लगा दिया। फिलहाल पुलिस ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने की कोशिश कर रही है।

यह दुर्घटना जबलपुर के मझगवां थाना क्षेत्र में स्थित सिहोरा-मझगवां रोड पर हुई है। एक ऑटो सवारियों को भरके जबलपुर की ओर से आ रहा था। रास्ते में पहले ट्रक और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हुई। इसके बाद लोगों से भरे ऑटो पर ट्रक पलट गया, जिससे चीफ-पुकार मच गई। सड़क पर लाशें बिखरी हुई थीं, जिसे देखकर लोगों का दिल दहल गया। परिजन अपनों से लिपटकर रो रहे थे।

सीएम मोहन यादव ने हादसे पर जताया दुख

हादसे के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस दर्दनाक घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने मृतकों के परिवार को ₹2-2 लाख के साथ ही दुर्घटना में घायलों को ₹50 हजार की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें: ‘ये प्रेक्टिकल नहीं…’, ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर कैबिनेट की मंजूरी पर बोला विपक्ष

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *