‘ये प्रेक्टिकल नहीं…’, ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर कैबिनेट की मंजूरी पर बोला विपक्ष
One Nation One Election: पीएम मोदी की अगुवाई में हुई कैबिनेट बैठक में ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर आई कमेटी की रिपोर्ट को मंजूदी दे दी है। जहां सत्ता पक्ष के लोग मोदी सरकार के इस कदम की जमकर तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस समेत कई पार्टियां इसका विरोध कर रही हैं। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने इसका खुलकर विरोध किया है।
‘क्षेत्रीय पार्टियों को खत्म करने की साजिश’
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवैसी ने कहा, “हमने कानून आयोग को लिखित रूप में दिया और मैं (वन नेशन वन इलेक्शन के लिए) गठित समिति के समक्ष भी गया। जिसमें हमने वन नेशन वन इलेक्शन का विरोध किया है। मुझे लगता है कि यह समस्या की तलाश में एक समाधान है… पीएम मोदी का पूरा गेम प्लान यही है कि राष्ट्रीय पार्टी रहे और बाकि क्षेत्रीय पार्टी खत्म हो जाए।”
‘मोदी जी कोई नायाब हीरा नहीं ला रहे हैं’
राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा, “इस देश में वन नेशन वन इलेक्शन था, मोदी जी कोई नायाब हीरा नहीं ला रहे हैं। 1962 के बाद वह क्यों हटा क्योंकि एकल पार्टी का प्रभुत्व खत्म होने लगे… मैं पहले इसका मसौदा देखूंगा। मान लीजिए- चुनाव होते हैं, उत्तर प्रदेश में बनी हुई सरकार गिर जाती है तो फिर क्या होगा? क्या आप राष्ट्रपति शासन लगाएंगे? क्या राज्यपाल के माध्यम से अगले चुनाव तक व्यवस्था होगी या फिर से चुनाव होंगे?… ये(भाजपा) लोग ध्यान भटकाने में माहिर हो गए हैं कि कैसे मौलिक चीज़ों से ध्यान हटाया जाए। आज देश को रोजगार चाहिए… क्या वन नेशन वन इलेक्शन रोजगार की करोड़ों संभावनाएं बना देगा?… आप खत्म हो जाएंगे लेकिन विविधता बरकरार रहेगी।”
बसपा ने किया समर्थन
बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया, ’एक देश, एक चुनाव’ की व्यवस्था के तहत देश में लोकसभा, विधानसभा व स्थानीय निकाय का चुनाव एक साथ कराने वाले प्रस्ताव को केन्द्रीय कैबिनेट द्वारा आज दी गयी मंजूरी पर हमारी पार्टी का स्टैण्ड सकारात्मक है, लेकिन इसका उद्देश्य देश व जनहित में होना ज़रूरी।”
कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, “ये निर्णय केवल गिमिक है, उन्हें हार दिखाई दे रही है वह जम्मू-कश्मीर, हरियाणा में पूरी तरह से हार रहे हैं। जहां उपचुनाव हो रहे हैं वहां पर भी बीजेपी को हार दिखाई दे रही है और महाराष्ट्र तथा झारखंड में भी हार दिखाई दे रही है। हार से ध्यान हटाने के लिए वह इस तरीके का प्रपंच रच रहे हैं।”
ये भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को दी मंजूरी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप