Israel Hamas War: पक्षपात के आरोपों पर UN ने कहा- हमारा सिर्फ एक पक्ष है और वो है…

United Nations on Israel Gaza
Share

संयुक्त राष्ट्र (United Nations) ने इजरायल गाजा संघर्ष पर पक्षपात करने के आरोपों को खारिज करते हुए इस बात पर जोर दिया कि उनका ‘एक ही पक्ष है और वो है लोगों की जानें बचाना.’

बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेस (Antonio Gutress) ने सुरक्षा परिषद (Security Council) के सदस्यों को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के उस आर्टिकल का इस्तेमाल करने की बात कही है, जिसका उपयोग दशकों में नहीं हुआ. उन्होंने सुरक्षा परिषद से अपील की है कि वो गाजा में एक बड़े मानवीय संकट को टालने में मदद करें.

इजरायल ने उन पर और नीचे गिरने का आरोप लगाया और कहा कि ये दर्शाता है कि वो पक्षपात कर रहे हैं.

बीबीसी रेडियो (BBC Radio) 4 कार्यक्रम में गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफ़न डुजारीक ने कहा कि महासचिव का किसी आर्टिकल का आह्वान करना दुर्लभ है लेकिन उनके पास कोई और उपाय भी नहीं है क्योंकि ‘मानवीय पीड़ा’ हदपार कर चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *