संयुक्त राष्ट्र में भारत ने इजरायल के खिलाफ किया वोट
New Delhi: इजरायल और हमास जंग के बीच एक बड़ी ख़बर सामने आई है। संयुक्त राष्ट्र (United Nation) में फिलिस्तीन में इजरायली बस्तियों के विरुद्ध एक अहम प्रस्ताव रखा गया था। भारत ने इस प्रस्ताव के समर्थन में वोट किया है। इस प्रस्ताव के पक्ष में 145 देशों ने अपना वोट दिया।
किन-किन देशों ने विरोध में किया वोट?
इस प्रस्ताव के विरुद्ध वोट करने वाले देशों की बात करें तो इसके विरोध में कनाडा, हंगरी, इजरायल, मार्शल द्वीप, माइक्रोनेशिया के संघीय राज्य, नाउरू और अमेरिका ने वोट किया। वहीं, 18 देश इस वोटिंग से अनुपस्थित रहे।
संयुक्त राष्ट्र में पास हो गया यह प्रस्ताव
यूएन में रखे गए इस प्रस्ताव में पूर्वी येरुशलम समेत फिलिस्तीनी इलाकें और कब्जे वाले सीरियाई गोलान में इजरायल की तरफ से गलत तरीके से की जा रही कार्रवाई की निंदा की गई थी। पूर्वी येरुशलम और कब्जे वाले सीरियाई गोलान सहित फिलिस्तीनी इलाकें में इजरायली बस्तियां नाम का यह प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र में काफी मतों से पास हुआ।
पिछले माह भारत वोटिंग से गैर-हाजिर रहा था
इस प्रस्ताव से पहले अक्टूबर माह में UNSC में जॉर्डन की तरफ से एक प्रस्ताव पेश किया गया था। इस प्रस्ताव में इजरायल और हमास युद्ध में तत्काल मानवीय संघर्ष विराम का आह्वान किया गया था। इस प्रस्ताव के पक्ष में 120 देशों ने मतदान किया। जबकि चौदह देशों ने इसके विरुद्ध वोट किया। 45 देश मतदान से गैर-हाजिर रहे थे। इस तरह यह प्रस्ताव बड़े अंतर से पास हो गया था। तब भारत ने न तो इस प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया था और न ही खिलाफ में। भारत वोटिंग से गैर-हाजिर रहा था।
यह भी पढ़ें – वर्ल्ड कप के इकलौते बल्लेबाज विराट कोहली, जिनका औसत 100 से ज्यादा