Advertisement

नेशनल सिनेमा डे की बदली तारीख, अब 16 को नहीं इस दिन मिलेगी 75 रुपये में टिकट  

National Cinema Day
Share
Advertisement

National Cinema Day: हिन्दी सिनेमा के लिए साल 2022 कुछ खास नहीं रहा। ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘भूल भुलैया 2’, और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल दिखाया था। लेकिन इसके अलावा जितनी भी फिल्में रिलीज हुईं, किसी ने भी दर्शकों पर अपना जादू नहीं चलाया। बड़े स्टार भी कुछ नहीं कर पाए। देखा जाए तो ‘ब्रह्मास्त्र‘ की रिलीज के बाद थिएटर्स में एक बार फिर भीड़ लौट रही है।

Advertisement

नेशनल सिनेमा डे की बदली तारीख

इसी को देखते हुए कुछ दिन पहले मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने 16 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे (National Cinema Day) सेलिब्रेट करने की घोषणा की थी। इस मौके पर देशभर के सिनेमाघरों में मात्र 75 रुपए में फिल्म दिखाने का फैसला लिया गया था। हालांकि अब स्टेकहोल्डर्स की रिक्वेस्ट पर मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने नेशनल सिनेमा डे की तारीख एक हफ्ते बढ़ाकर 23 सितंबर कर दी है। बताते चलें कि सिनेमाघरों में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र का जादू चल रहा है।

Read Also:- ब्रह्मास्त्र की धमाकेदार कमाई जारी, रणबीर-आलिया की फिल्म ने पार किए 100 करोड़

अब 16 को नहीं इस दिन मिलेगी 75 रुपये में टिकट  

आपको बता दें कि मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने फैसला लिया था कि देश भर में मौजूद PVR, सिनेपोलिस, आईनॉक्स, कार्निवाल, MIRA, सिटी प्राइड, एशिएन मुक्त ए2, मूवी टाइम, वेव और डिलाइट जैसे सभी सिनेमा (National Cinema Day) चेन इस मुहिम का हिस्सा बनेंगे। साथ ही 4000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर मात्र 75 रुपए में फिल्में दिखाई जाएंगी। इसके लिए 16 सितंबर का दिन चुना गया, लेकिन अब इसे 23 सितंबर कर दिया गया है। तो अब दर्शकों को 75 रुपये में फिल्म देखने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *