वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में महिलाओं के लिए किए बड़े ऐलान

Budget 2025 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में महिलाओं के लिए किए बड़े ऐलान
Budget : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट पेश कर दिया है। इस दौरान उन्होंने अनुसुचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) की 5 लाख महिलाओं के लिए भी योजना का ऐलान है। यह योजना उन महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से लाई गई है, जो पहली बार उद्यमी (एंटरप्रेन्योर) बनने जा रहे हैं। वहीं इस बार सरकार का लक्ष्य है कि इन महिलाओं को वित्तीय सहायता, प्रशिक्षण और मेंटरशिप प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाए।
महिलाओं के लिए बजट में क्या रहा खास?
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में महिलाओं के लिए बड़े ऐलान किए हैं।
- सीतारमण ने बताया कि कि सरकार पहली बार उद्यम शुरू करने वाली पांच लाख महिलाओं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों के लिए 2 करोड़ रुपये का लोन शुरू करेगी।
- पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए खास स्कीम लाई जाएगी। सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 की शुरुआत होगी।
लोन गारंटी कवर में होगी बढ़ोतरी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2025-2026 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए कहा कि MSME (सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्योग) और बड़े उद्योगों के लिए एक विशेष विनिर्माण मिशन स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही, सरकार श्रम-प्रधान उद्योगों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए सुविधाजनक उपायों को लागू करेगी।
सीतारमण ने यह भी बताया कि लोन गारंटी कवर को दोगुना करके 20 करोड़ रुपये किया जाएगा और गारंटी शुल्क को घटाकर सिर्फ एक प्रतिशत कर दिया जाएगा। महिलाओं और बच्चों के पोषण को मजबूत करने के लिए “सक्षम आंगनवाड़ी” और “पोषण 2.0” स्कीम की शुरुआत भी की जाएगी, जो इस क्षेत्र में सुधार और विकास को बढ़ावा देंगे।
यह भी पढ़ें : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में पेश किया बजट, विपक्षियों ने उठाएं सवाल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप