बिहार: जहरीली शराब के सेवन से अबतक 39 लोगों की मौत, सीएम नीतीश बोले- जो शराब पिएगा वह तो मरेगा ही…

Bihar: बिहार के छपरा में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या अबतक 39 हो गई हैं. छपरा में जहरीली शराब से मौत होने के बाद कोहराम मचा हुआ है, अभी भी कई लोग अस्पताल में मौत से लड़ रहे हैं. वहीं जहरीली शराब से छपरा में 39 लोगों की मृत्यु पर बिहार CM नीतीश कुमार का बयान सामने आया है. उन्होनें कहा कि जहरीली शराब से शुरू से लोग मरते हैं, इससे अन्य राज्यों में भी लोग मरते हैं. लोगों को सचेत रहना चाहिए क्योंकि जब शराब बंदी है तो खराब शराब मिलेगी ही. जो शराब पियेगा वो मरेगा. इस पर पूरी तरह से एक्शन होगा.
जहरीली शराब के सेवन से अबतक 39 लोगों की मौत
जहरीली शराब से मृत्यु पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे कहा कि मैंने अधिकारियों को कहा है कि गरीबों को न पकड़ें जो लोग इसका व्यवसाय कर रहे हैं उन्हें पकड़ें. शराब बंदी कानून से कई लोगों को फायदा हुआ है कई लोगों ने शराब छोड़ दी है. वहीं जहरीली शराब से लोगों की मौतों क लिए BJP ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया और सदन के अंदर और बाहर नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. विपक्ष के हंगामे से नीतीश कुमार ने अपना आपा खो दिया.
सीएम नीतीश बोले- जो शराब पिएगा वह तो मरेगा ही
वहीं छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों पर केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने कहा कि ये बिहार का दुर्भाग्य है. बिहार में जब से शराब नीति चली है तब से कई हजार लोग मर गए. मगर मुख्यमंत्री की संवेदना नहीं जगती और जब सदन में कोई इसको उठाता है तो उससे ऐसा व्यवहार करते हैं जो कोई उम्मीद नहीं करता.