Bigg Boss 16: फाइनल हुई बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट की लिस्ट, इस बार ‘गोपी बहू’ होगीं शो का हिस्सा?

Bigg Boss 16: बिग बॉस शो अपने दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ता है। इसीलिए हर सीजन में Bigg Boss ऐसे लोगों को लेकर आता है जिसका कंट्रोवर्सी से पहले कोई ना कोई नाता तो जरुर हो। इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। कहा जा रहा है Bigg Boss 16 में जो कंटेस्टेंट आने वाले है, उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी है। अब तक के पिछले सभी सीजन में यही होता आया है। ऐसे में बिग बॉस के 16वें सीजन को पहले से भी हिट बनाने के लिए मेकर्स ऐसे कंटेस्टेंट्स को ला रहे हैं, जो बिग बॉस का मजा दोगुना कर दें।
फाइनल हुई बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट की लिस्ट
रिपोर्ट के मुताबिक Bigg Boss 16 में टेलिविजन इंडस्ट्री की चर्चित ‘गोपी बहू’ यानी कि जिया मानेक की भी एंट्री होने वाली है। जिया मानेक ‘साथ निभाना साथिया’ के बाद से घर-घर में जाना माना नाम बन चुकी हैं। उन्हें लेकर कई कंट्रोवर्सी हो चुकी है। ‘साथ निभाना साथिया’ में उनका लैपटॉप धोने वाला सीन जमकर वायरल हुआ था। इसे लेकर जिया यानी कि गोपी बहू पर खूब मीम्स बने थे। शो छोड़ने के बाद जिया ने कई अन्य सीरियल तो किए, लेकिन उन्हें वो लोकप्रियता नहीं मिली, जो इस शो ने दी थी।
इस बार ‘गोपी बहू’ होगीं शो का हिस्सा?
इस शो में सेलेब्स के आपसी रोमांस, दोस्ती और खटपट ऑडियंस का ध्यान खींचने और टीआरपी बढ़ाने में मदद करते हैं। हाल ही में बिग बॉस का धमाकेदार टीजर रिलीज किया गया, जिसने फैंस के इंतजार को और बढ़ा दिया है। यह शो अक्टूबर के पहले हफ्ते में शुरू होगा। अब तक जिनका नाम बिग बॉस के लिए सामने आया है वह टीना दत्ता, मुनमुन दत्ता, पूनम पांडे, मुनव्वर फारूकी, कनिका मान, नुसरत जहां, जन्नत जुबैर, फैसल शेख, करण कुंद्रा, शुभांगी अत्रे, फहमान खान जैसे स्टार्स हैं।