मुंबई क्राइम ब्रांच को मिली आरोपी गुरमेल की रिमांड, दूसरे आरोपी का होगा ऑसिफिकेशन टेस्ट, मिली मंजूरी
Baba Siddique Murder Case : एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या मामले में कोर्ट ने गिरफ्तार दो आरोपियों में गुरमेल सिंह को को 21 अक्टूबर तक मुंबई क्राइम ब्रांच की हिरासत में भेज दिया। वहीं कोर्ट ने धर्मराज कश्यप को पुलिस हिरासत में नहीं दिया है। कोर्ट ने दूसरे आरोपी को ऑसिफिकेशन टेस्ट के बाद फिर से पेश करने का निर्देश दिया है।
बता दें पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में आरोपी धर्मराज कश्यप ने कोर्ट के सामने अपनी उम्र को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उसके मुताबिक वह सिर्फ 17 साल का है और इस मामले में उसे नाबालिग माना जाना चाहिए। सुनवाई के दौरान जब कोर्ट ने सवाल किया तो आरोपी ने अपनी उम्र 17 साल बताई। हालांकि पुलिस ने कहा कि पकड़ा गया एक आरोपी 19 साल का है।
क्या होता है ऑसिफिकेशन टेस्ट?
ऑसिफिकेशन टेस्ट को बोन टेस्ट भी कहते हैं। इस टेस्ट में शख्स की हड्डियों की जांच की जाती है। टेस्ट में हड्डियों के एक्स-रे, उनकी बनावट, ताकत और अन्य जांच से शख्स की उम्र का पता लगाया जाता है। डॉक्टर इस टेस्ट को एपिफिसियल फ्यूजन टेस्ट भी कहते हैं।
कार्यालय के बाहर हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 12 अक्टूबर 2024 को रात 9:15 से 9:30 बजे के बीच जब बाबा सिद्दीकी अपने कार्यालय से निकलकर बांद्रा (पश्चिम), मुंबई स्थित अपने आवास की ओर जा रहे थे। तभी तीन व्यक्तियों ने उन पर गोलियां चलाईं। बाबा सिद्दीकी को तुरंत इलाज के लिए बांद्रा (पश्चिम) के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें : ‘जो देवेंद्र फडणवीस से इस्तीफा मांग रहे हैं वो उनकी कुर्सी पर…’, बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बोले शिवसेना नेता संजय निरुपम
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप