‘जो देवेंद्र फडणवीस से इस्तीफा मांग रहे हैं वो उनकी कुर्सी पर…’, बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बोले शिवसेना नेता संजय निरुपम
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने NCP नेता बाबा सिद्दीकी हत्या मामले पर कहा, “…कल जो घटना हुई वह बहुत चिंताजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है। वे बहुत अच्छे इंसान थे, उन्होंने हमेशा सबकी मदद की। ये हमारे लिए व्यक्तिगत क्षति है। मुंबई पुलिस और सरकार को इस घटना में बहुत सख्त कार्रवाई करनी होगी। दो हत्यारे पकड़े गए हैं, एक फरार है। मुझे बताया गया कि वो एक हफ़्ते से कुर्ला में रह रहे थे और उनकी (बाबा सिद्दीकी) रेकी कर रहे थे, तो उन्हें कौन लाया और किसने सुपारी दी इसकी जल्द से जल्द जांच होनी चाहिए…
संजय निरुपम ने कहा जब कोई आपराधिक घटना होती है तो सरकार और पुलिस पर सवाल उठते हैं, लेकिन उसके बाद ये कहना थोड़ा ज्यादती होगी कि पूरी कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। मैं उनसे पूछता हूं जो देवेंद्र फडणवीस से इस्तीफ़ा मांग रहे हैं कि वो उनकी कुर्सी पर बैठें और फिर गारंटी दें कि ऐसी घटना फिर कभी नहीं होगी… ऐसे मामलों में राजनीति नहीं होनी चाहिए।”
सलमान खान के भाई सोहेल पहुंचे बाबा सिद्दीकी के घर
अभिनेता सोहेल खान, उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा और भाजपा नेता शाइना एन.सी बाबा सिद्दीकी के घर पहुंचे।
कल रात हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 12 अक्टूबर 2024 को रात 9:15 से 9:30 बजे के बीच जब बाबा सिद्दीकी अपने कार्यालय से निकलकर बांद्रा (पश्चिम), मुंबई स्थित अपने आवास की ओर जा रहे थे। तभी तीन व्यक्तियों ने उन पर गोलियां चलाईं। बाबा सिद्दीकी को तुरंत इलाज के लिए बांद्रा (पश्चिम) के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें: ‘भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में जंगलराज चल रहा है’, बाबा सिद्दीकी की हत्या पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप